21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोरिक महोत्सव का होगा शानदार आगाज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

सुपौल : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर पूरब लोरिक धाम में लोरिक महोत्सव 2019 का आयोजन आगामी 20 से 22 दिसंबर तक किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी हरदी दुर्गा स्थान स्थित मां वन दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सामाजिक बैठक […]

सुपौल : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर पूरब लोरिक धाम में लोरिक महोत्सव 2019 का आयोजन आगामी 20 से 22 दिसंबर तक किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी हरदी दुर्गा स्थान स्थित मां वन दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सामाजिक बैठक में लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने दी.

डॉ कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित लोरिक महोत्सव 2019 धूमधाम से मनाई जाएगी. महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे. वहीं बतौर मुख्य अतिथि उर्जा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव रहेंगे.
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रसीद, स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामैत, पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, त्रिवेणीगंज विधायक वीणा भारती, छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह, विधान परिषद् सदस्य डॉ एनके यादव, डॉ संजीव कुमार सिंह, नूतन सिंह आमंत्रित रहेंगे.
विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन . आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए 07 समिति बनाए गए हैं. महोत्सव के तीनों दिन कुश्ती का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से चर्चित पहलवान हिस्सा लेंगे. कहा कि सरकार के जन उपयोगी योजनओं की जानकारी आम-आवाम को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों का स्टाल लगेगा. जिसका उद्घाटन 21 दिसंबर को जिलाधिकारी करेंगे.
महोत्सव में 02 बजे दिन से 07 बजे संध्या तक कला, संस्कृति के टीम द्वारा वीर लोरिक की जीवनगाथा, हमारा बिहार प्यारा बिहार, एक भारत श्रेष्ठ भारत, संस्कृति, सभ्यता, राष्ट्रप्रेम, शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, जनसंख्या नियंत्रण, बिहार गौरव गान, सामाजिक कुरीति, जल-जीवन हरियाली योजना सहित सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित गीत-संगीत, नाटक आदि प्रस्तुत की जायेगी. संध्या में धारावाहिक एवं फ़िल्मी जगत के नामचीन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
विशिष्ट लोगों को किया जायेगा सम्मानित . उद्घाटन सत्र में कोशी के लाल, विशिष्ट व्यक्ति व पदाधिकारी, द्वितीय दिन साधु-समाज व छात्र-छात्राएं तथा समापन समारोह में आयोजक मंडल सहित अन्य को सम्मानित किया जाएगा.
बैठक में जगदीश प्रसाद यादव, ह्रदय नारायण मुखिया, अरुण यादव, जय प्रकाश यादव, मोती यादव, शम्भू यादव, कृष्ण कुमार, देवेन्द्र यादव, आलोक यादव, रामचन्द्र कामत, नरेश कुमार राम, फुलेन्द्र यादव, राजेन्द्र प्रसाद, मनोहर साह, नरेश सिंह, सुशील कुमार, मो कलीम, जय शंकर मंडल, जिवनेश्वर पाठक, प्रशम प्रकाश, नरेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें