राघोपुर : देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 135वीं जयंती व अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति व जल जीवन हरियाली पर प्रतापगंज के सुमरित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां दुर्गा पूजा में सुदृढ़ व उत्तम व्यवस्था को लेकर पूजा समितियों को सम्मानित किया गया.
Advertisement
विभिन्न मंदिर कमेटियों को किया गया सम्मानित
राघोपुर : देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 135वीं जयंती व अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति व जल जीवन हरियाली पर प्रतापगंज के सुमरित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां दुर्गा पूजा में सुदृढ़ व उत्तम व्यवस्था को लेकर पूजा समितियों को सम्मानित […]
दुर्गा पूजा में सर्वश्रेष्ठ विधि व्यवस्था को लेकर दुर्गा पूजा समिति का अवार्ड अनुमंडलीय जनचेतना समिति वीरपुर के द्वारा अलग-अलग मंदिर कमेटियों को दिया गया. जिसमें राघोपुर प्रखंड के गनपतगंज स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
वहीं सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति गनपतगंज की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे मंदिर कमेटी के सदस्य जयप्रकाश भरतिया एवं कार्यकारिणी समिति सदस्य अश्विनी सिंह को वीरपुर एसडीओ सुभाष कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया. अवार्ड मिलने के बाद सदस्यों ने एसडीओ एवं अन्य अतिथियों सहित उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया. कहा कि यह सिर्फ उन दोनों की नहीं बल्कि पूरे मंदिर कमेटी व गनपतगंज के ग्रामीणों के सहयोग से मिली पहली सफलता है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष उधोतचंद कोठारी व अन्य कार्यकर्ताओं की देख-रेख में दस दिवसीय पूजा एवं मेला शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ.
पहली बार अवार्ड मिलने से खुश श्री कोठारी बोले कि वे बहुत दिनों से मंदिर में माता की सेवा करते आ रहे हैं और आज सभी के सहयोग से मंदिर को सर्वश्रेष्ठ मंदिर का दर्जा प्राप्त हुआ. अगले वर्ष से पूर्ण प्रयास करेंगे कि अनुमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करें. गनपतगंज मंदिर को अनुमंडल स्तरीय अवार्ड मिलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है. लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं और सभी अगले वर्ष इससे बेहतर कर दिखाने का दावा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement