राघोपुर : थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 कोरियापट्टी निवासी सत्यनारायण यादव के 22 वर्षीय पुत्र भवेश कुमार की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. साथ ही पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है. घटना के बाबत प्राप्त जानकारी अनुसार गत रविवार की संध्या लगभग 4 बजे भवेश अपने घर से धान खरीदने हेतु गनपतगंज के लिए निकला.
Advertisement
अज्ञात अपराधी के प्रहार से जख्मी 22 वर्षीय युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम
राघोपुर : थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 कोरियापट्टी निवासी सत्यनारायण यादव के 22 वर्षीय पुत्र भवेश कुमार की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. साथ ही पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है. घटना के बाबत प्राप्त जानकारी अनुसार गत रविवार की संध्या लगभग 4 बजे भवेश अपने […]
लेकिन पुनः लौटकर नहीं आया. दरअसल घर से निकलने के बाद लगभग सात बजे संध्या में ग्रामीणों ने देखा कि गनपतगंज किसनपुर पथ में सड़क किनारे एक बगीचा से किसी के कराहने की आवाज आ रही है.
ग्रामीण जब पहुंचे तो देखा कि बुरी तरह जख्मी एवं खून से लथपथ हालत में भवेश कराह रहा है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल उसके पिता सत्य नारायण यादव को दिया. लेकिन इसी बीच भवेश के बहनोई अमोद यादव भी वहां पहुंच गए. जिन्होंने भवेश को तत्काल ही रेफरल अस्पताल राघोपुर लेकर गए.
लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे तुरंत डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. वहीं डीएमसीएच के चिकित्सकों ने भी उसके गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना में ही मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मंगलवार देर शाम उसका शव कोरियापट्टी पहुंचा. इधर शव के पहुंचते ही उसके घर कोहराम मच गया.
माता गंगिया देवी, भाई प्रमोद कुमार, बहन दुलारी देवी, चाचा बीरेन्द्र यादव सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलने पर राघोपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना के बाबत मृतक के पिता सत्य नारायण यादव ने राघोपुर थाना को आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मृतक के मोबाइल को भी खंगालने का काम किया जा रहा है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप वैन को पीछे से मारी ठोकर, चालक व पांच मवेशी की मौत
प्रतापगंज . थाना क्षेत्र के छुरछुड़िया पुल से पूरब एनएच 57 पर बुधवार की अहले सुबह एक पिकपअ को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया. जिससे पिकअप चालक व पिकअप में सवार 05 मवेशी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी घटना स्थल पर पहुंचे और कार्रवाई में जुटे गये.
थानाध्यक्ष को घटना स्थल के समीप मृत ड्राइवर का मोबाइल मिला. जिससे पता चला कि ड्राइवर पटना का रहने वाला है. उन्होंने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृत ड्राइवर व मवेशियों को पोस्टमार्टम के लिये सुपौल भेज दिया.
इधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि एनएच 57 के फस्ट ट्रैक पर चालक पिकअप वाहन लगा कर टायर बदल रहा था. उसी क्रम में सिमराही की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रक कुहासे रहने के कारण ठोकर मारते हुए फारबिसगंज की ओर भाग गया. समाचार प्रेषण तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे और मृतक के नाम की जानकारी नहीं मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement