18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के अवैध कारोबार व निर्माण पर रोक लगाने को जनसंवाद बैठक आज

सुपौल : शराब की खरीद-बिक्री व अवैध निर्माण पर रोक लगाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर डीआरसीसी कार्यालय में 04 दिसंबर को जनसंवाद बैठक का आयोजन किया जायेगा. जिसमें पदाधिकारियों के साथ पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे. मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अधीक्षक द्वारा इस बाबत पत्र जारी किया गया है. जिसमें […]

सुपौल : शराब की खरीद-बिक्री व अवैध निर्माण पर रोक लगाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर डीआरसीसी कार्यालय में 04 दिसंबर को जनसंवाद बैठक का आयोजन किया जायेगा. जिसमें पदाधिकारियों के साथ पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे. मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अधीक्षक द्वारा इस बाबत पत्र जारी किया गया है.

जिसमें जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में शुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मद्य निषेध अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता उत्पाद आयुक्त बिहार पटना के द्वारा की जायेगी. कार्यक्रम में जिले के सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे. यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनुराग कुमार ने दी है.
तस्करी के आरोप में नेपाली नागरिक गिरफ्तार
27 नवंबर को सीमा क्षेत्र के कुनौली स्थित शीतल चौक पर गश्ती के दौरान पुलिस ने 174 बोतल नेपाली शराब के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि 300 एमएल के 174 बोतल उमंगा ब्रांड शराब के साथ नेपाल के सप्तरी जिला छोबियाही टोला राजविराज निवासी संतोष सादा को गिरफ्तार किया गया. बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्ति फरार होने में सफल रहा.
25 नवंबर को वीरपुर पुलिस दो कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 42 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. कारोबारी की पहचान नेपाल सुनसरी जिले के हरिपुर वार्ड 06 भंटाबाड़ी निवासी मो सगीर और वार्ड 05 हरिपुर निवासी मो तजमुल के रूप में की गई है.
01 दिसंबर को वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 148 बोतल नेपाली विदेशी शराब जब्त किया. इस दौरान एक अपाचे बाइक को भी जब्त किया गया है. मौके से एक कारोबारी नेपाल सुनसरी जिले के श्रीपुर जब्ती भंटाबारी वार्ड नंबर 01 निवासी 19 वर्षीय मिथिलेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें