जदिया : बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार की देर शाम वीरपुर-बिहपुर एसएच -91 पथ में कोरियापट्टी मवेशी हाट समीप एक ग्रामीण चिकित्सक पर जानलेवा हमला किया. लेकिन चिकित्सक बाल बाल बच गये.
Advertisement
बदमाशों ने चिकित्सक पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे
जदिया : बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार की देर शाम वीरपुर-बिहपुर एसएच -91 पथ में कोरियापट्टी मवेशी हाट समीप एक ग्रामीण चिकित्सक पर जानलेवा हमला किया. लेकिन चिकित्सक बाल बाल बच गये. ग्रामीण चिकित्सक मानगंज पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी विजय कुमार सिन्हा बताया जाता है. चिकित्सक विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि […]
ग्रामीण चिकित्सक मानगंज पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी विजय कुमार सिन्हा बताया जाता है. चिकित्सक विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अन्य दिनों की भांति कोरियापट्टी चौक से रोजमर्रा की खरीदारी कर देर शाम अपनी बाइक से वापस घर मानगंज लौट रहे थे. जैसे ही वह कोरियापट्टी मवेशी हाट के समीप पहुंचे. पीछे से बाइक सवार अपराधी ने ओवरटेक कर उन पर गोली चला दी.
गोली उनके पास से गुजर गयी. वह बाल बाल बच गये. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार, छातापुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार पुलिस बल के साथ ग्रामीण चिकित्सक के आवास पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement