महिषी / नवहट्टा : 2 अक्तूबर गांधी जयंती से पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों को शौचमुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन गंभीर व संवेदनशील हो गया है. बता दें कि कुल 19 पंचायतों में मात्र दो पंचायत नहरवार व महिषी दक्षिणी पंचायत में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ है व इन्हें शौचमुक्त घोषित कर दिया गया है.
Advertisement
गांधी जयंती से पूर्व करें पंचायत ओडीएफ: डीडीसी
महिषी / नवहट्टा : 2 अक्तूबर गांधी जयंती से पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों को शौचमुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन गंभीर व संवेदनशील हो गया है. बता दें कि कुल 19 पंचायतों में मात्र दो पंचायत नहरवार व महिषी दक्षिणी पंचायत में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ है व […]
शेष बचे पंचायतों में सुस्त व मंथर गति से शौचालय निर्माण कार्य पर चिंता व्यक्त करते उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने संबंधित पंचायतों के नोडल पदाधिकारी, स्वच्छता ग्राहियों व अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों को पंचायतों में डेरा डाल लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने व जियो टैग कर तत्क्षण भुगतान कराने की दिशा में पहल का निर्देश दिया.
बीडीओ श्री परशुराम सिंह को सभी पंचायतों के मुखिया को पत्राचार कर वैसे लाभुक जिनका नाम शौचालय निर्माण की सूची में दर्ज नहीं है, उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराने की बात कही. ताकि उन्हें भी 31 दिसंबर तक निर्माण पूर्ण कराने का मौका मिल सके. डीडीसी ने कहा कि वे दो दिन के अंतर पर प्रगति कार्य की समीक्षा करेंगे व लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई को बाध्य होंगें.
बैठक में जेएसएस मृणालकांत चंदा, पंचायती राज पदाधिकारी रामानुज सिंह, बीएओ हरि शंकर सिंह, सीडीपीओ रूपम कुमारी, बीसी अजय ठाकुर, नोडल विजय कुमार झा, तपेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इधर नवहट्टा प्रतिनिधि के अनुसार, गांधी जयंती के मौके तक शौचालय निर्माण कार्य के पूर्ण करने को लेकर बुधवार को उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने नवहट्टा प्रखंड के सभी पंचायत नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में दो अक्टूबर तक शौचालय निर्माण के साथ जियो टैगिंग का कार्य सुनिश्चित करें. सभी पंचायत नोडल पदाधिकारी अपने-अपने पंचायतों में टीम का गठन कर लें. उन्होंने कहा कि पंचायत नोडल पदाधिकारी पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान अभियान शौचालय निर्माण के लिए जागरूकता एवं बैठक करें व नोडल पदाधिकारी संध्याकालीन समीक्षा में प्रखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement