21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय स्तरीय खेल कुंभ की हो रही तैयारी डेढ़ हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम एवं अन्य मैदानों में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. छात्र एवं युवा कल्याण, कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल, कबड‍्डी, क्रिकेट, बॉलीवॉल, खो-खो आदि खेलों […]

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम एवं अन्य मैदानों में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. छात्र एवं युवा कल्याण, कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल, कबड‍्डी, क्रिकेट, बॉलीवॉल, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में गत 20 से 22 अगस्त तक जिले में प्रखंड स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया था.

जिसमें चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल में भाग लेंगे. एक अनुमान के मुताबिक जिला स्तरीय खेल के इस महाकुंभ में करीब डेढ़ हजार खिलाड़ी शामिल होंगे. प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय खेल में भाग लेने हेतु संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा क्रीड़ा कोष, बालचर कोष व अन्य कोष से पोशाक तथा मार्ग एवं भोजन व्यय की राशि भुगतान की जायेगी.
खेलों का आयोजन स्टेडियम, सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बीएसएस कॉलेज मैदान एवं इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. जिला स्तर पर आयोजित प्रत्येक खेल का जिला स्तरीय टीम गठित किया जायेगा. जो आगे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेगा. चार दिवसीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इसे लेकर स्टेडियम व अन्य मैदानों की साफ-सफाई, मिट्टी भराई, समतलीकरण व ट्रैक निर्माण आदि का काम किया जा रहा है.
एथलेटिक्स व अन्य प्रतियोगिता का होगा आयोजन :जिला पदाधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ 28 अगस्त को होगा. प्रतियोगिता के प्रथम दिन सुपौल स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
इसके तहत अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक व चक्का फेंक का आयोजन होगा. वहीं अंडर-17 आयु वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 1500 मीटर तथा 03 हजार मीटर दौड़ के अलावा ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक व भाला फेंक प्रतियोगिता होगी.
जबकि अंडर-19 वर्ग में 100 से लेकर 05 हजार मीटर तक की दौड़ के साथ ही ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक व भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता के दूसरे दिन 29 अगस्त को अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालक वर्ग की कबड‍्डी प्रतियोगिता स्टेडियम में होगी.
वहीं बालक वर्ग बॉलीवॉल की प्रतियोगिता सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी. इसी दिन बालक वर्ग अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता स्टेडियम व बीएसएस कॉलेज मैदान में होगी. जबकि बालक वर्ग अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम में होगा.
30 अगस्त को बालिका वर्ग कबड‍्डी एवं फुटबॉल का आयोजन स्टेडियम में किया जायेगा. जबकि बालक वर्ग फुटबॉल बीएसएस कॉलेज मैदान एवं बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता स्टेडियम में संपन्न कराया जायेगा.
बालिका वर्ग बॉलीवॉल का आयोजन सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर तथा बालिका वर्ग बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता के आखिरी दिन 31 अगस्त को बालक वर्ग बैडमिंटन का आयोजन इंडोर स्टेडियम, बालक व बालिका वर्ग रग्बी प्रतियोगिता, खो-खो तथा बालक वर्ग क्रिकेट स्टेडियम परिसर में संपन्न होगा.
खेल मैदान को सुविधा युक्त बनाने हेतु डीएम ने जारी किये निर्देश : जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के मद्देनजर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को खेल मैदान में चापाकल लगवाने, कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी को स्टेडियम में खेलयुक्त मैदान की तैयारी करने तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को स्टेडियम में चलंत शौचालय व पेयजल का टेंकर हेलोजन की गोली डाल कर बंद कराने का निर्देश दिया.
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को प्रतियोगिता स्थल पर चिकित्सा दल के साथ एंबुलेंस व दवाओं की उपलब्धि सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक को प्रतियोगिता स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है.
क्रीडा शिक्षक एवं खेल सचिवों की हुई प्रतिनियुक्ति : सुपौल. डीएम द्वारा जारी निर्देश के आलोक में 28 अगस्त से प्रारंभ होने वाले जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खेलवार निरीक्षण एवं कार्यान्वयन हेतु वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विरेंद्र कुमार द्वारा क्रीडा शिक्षकों एवं खेल सचिवों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जारी आदेश के मुताबिक जिला क्रिकेट संघ के सचिव शशि भूषण सिंह को क्रिकेट, जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुमन कुमार सिंह को फुटबॉल, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अमित कुमार मोहनका तथा नवीन कुमार गुप्ता को बैडमिंटन, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सहायक सह प्रशिक्षक अरविंद कुमार भारती को बॉलीवॉल, क्रीडा शिक्षक डॉ रविभूषण प्रसाद को रग्बी एवं एथलेटिक्स तथा श्यामल किशोर कामत को खो-खो एवं कबड‍्डी प्रतियोगिता के निरीक्षण एवं कार्यान्वयन का भार सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें