29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

सुपौल : नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार के निर्देशानुसार जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वावधान में मैट्रिक, इंटर एवं बीए के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा, जिला अल्पसंख्यक […]

सुपौल : नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार के निर्देशानुसार जिला उर्दू भाषा कोषांग के तत्वावधान में मैट्रिक, इंटर एवं बीए के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक जिला पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनुराग कुमार एवं नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया. सहायक डीएम श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हितों, विकास एवं आत्मनिर्भरता प्रदान करने हेतु कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है.
इसी योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की दिमागी ऊर्जा को विकसित करने की दिशा में सरकार ने कदम उठाते हुए कार्यक्रम आयोजित की है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रत्येक वर्ग के आठ-आठ छात्र-छात्राओं का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा.
वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न कॉलेज व मदरसों के छात्र-छात्राओं भाषण प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई. प्रतियोगिता में मैट्रिक या समकक्ष के लिए भाषण प्रतियोगिता का विषय सफाई की महत्ता, इंटर के लिए प्राकृतिक विपदा और उसका बचाव तथा बीए समक्ष छात्र-छात्राओं के लिए उर्दू गजल की मकबूलियत और उसके कारण को शामिल किया गया.
सफल छात्र-छात्राओं के लिए गठित आठ सदस्यीय निर्णायक मंडल में डॉ प्रो सईदा बानो, रफीकुर रहमान, प्रो मुख्तार आलम, प्रो मो मोकिम खान, रिजवान आलम, बदीउज्जमां, मो एहसान एवं अफरोज आलम शामिल थे. अंत में निर्णायक मंडलीय सदस्यों द्वारा तीनों वर्गों के आठ-आठ प्रतिभागियों को सफल घोषित किया. कार्यक्रम के संयोजक सह संचालक सहायक जिला उर्दू अनुवादक मो सज्जाद आलम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर मुफ़्ती मो सलीम नदवी, मो नसीम, मो एहसान, इंदुभूषण, मो जुबैर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें