सुपौल : सदर अस्पताल में बुधवार को चंद्रदेव शर्मा नामक कैदी की मौत होने के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि चंद्रदेव शर्मा को जेल में ही दूसरे पक्ष एवं प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना था कि जब तक जेल में बंद चंद्रदेव मा के भाई को बाहर लाकर पूछताछ नहीं की जाती है, तब तक पोस्टमार्टम नहीं करायी जाय.
Advertisement
इलाज के दौरान अस्पताल में कैदी की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
सुपौल : सदर अस्पताल में बुधवार को चंद्रदेव शर्मा नामक कैदी की मौत होने के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि चंद्रदेव शर्मा को जेल में ही दूसरे पक्ष एवं प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना था कि जब तक जेल में बंद […]
मालूम हो कि सदर प्रखंड के परसरमा-परसौनी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 में दो गुटों के बीच मारपीट मामले में केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों को जेल भेजी थी. कांड संख्या 148/19 के आरोपी चंद्रदेव शर्मा की जेल में बुधवार को तबीयत बिगड़ गयी. जेल प्रशासन द्वारा बेहतर इलाज के लिये चंद्रदेव शर्मा को सदर अस्पताल लाया गया,जहां उसकी मौत हो गयी. विष्णुदेव शर्मा ने कहा कि गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा साजिश के तहत उसके भाई चंद्रदेव को मारा गया है. जब तक जेल में बंद उनके दूसरे भाई को सामने नहीं लाया जाता है, तब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा.
चंद्रदेव के शव पर लिपटे पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ विद्यासागर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम हेतु परिजनों को समझाया-बुझाया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक परिजन जेल में बंद उनके भाई जिसे घटना का साक्षी बताया जा रहा है को बुलाने की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement