त्रिवेणीगंज : बाजार क्षेत्र के लालपट्टी गांव में बीते 24 मई को तांत्रिक की पिटाई से घायल 45 वर्षीय दीपनारायण मेहता की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गई. दीपनारायण का शव बुधवार को गांव आते ही परिवार में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीण आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. पुलिस ने तांत्रिक लालपट्टी निवासी अजय स्वर्णकार एवं उनके पिता सहदेव स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
तांत्रिक की पिटाई से जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान मौत, आरोपित गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज : बाजार क्षेत्र के लालपट्टी गांव में बीते 24 मई को तांत्रिक की पिटाई से घायल 45 वर्षीय दीपनारायण मेहता की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गई. दीपनारायण का शव बुधवार को गांव आते ही परिवार में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीण आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. पुलिस […]
दीपनारायण के परिजनों का कहना है कि घटना में शामिल अजय स्वर्णकार के दरवाजे पर देवी दुर्गा का पूजा स्थल है. हर सोमवार को वह देवी प्रतिमा के सामने झाड़-फूंक करता है. झाड़-फूक करने के क्रम में 24 मई को अजय स्वर्णकार मंदिर से प्रतिमा का तलवार लेकर बीच सड़क पर नाच रहा था. इसी दौरान तांत्रिक ने पड़ोसी दीपनारायण मेहता को सड़क पर पटक कर लात मुक्के से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. आरोपी मौके से फरार हो गया.
अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल भेजा. गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने दीपनारायण को पीएमसीएच रेफर कर दिया था. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि इस कांड के आरोपी अजय स्वर्णकार एवं उनके पिता सहदेव स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement