किसनपुर :प्रखंड के मौजहा पंचायत के सिसबा गांव में कोसी बांध के अंदर शुक्रवार को कोसी नदी में डूबने से 02 वर्षीय बालक की मौत हो गई. थाना में मृत बच्चा को लेकर बैठे पिता शिवचंद्र मंडल ने बताया कि बच्चे की मां पिंकी देवी मूंग तोड़ने के लिये गांव से लगभग डेढ़ किमी पश्चिम गयी थी.
Advertisement
सिसबा : कोसी नदी में डूबने से बच्चे की मौत
किसनपुर :प्रखंड के मौजहा पंचायत के सिसबा गांव में कोसी बांध के अंदर शुक्रवार को कोसी नदी में डूबने से 02 वर्षीय बालक की मौत हो गई. थाना में मृत बच्चा को लेकर बैठे पिता शिवचंद्र मंडल ने बताया कि बच्चे की मां पिंकी देवी मूंग तोड़ने के लिये गांव से लगभग डेढ़ किमी पश्चिम […]
बच्चा भी चुपके से पीछे-पीछे जा रहा था. पिंकी देवी पीछे नहीं देख पायी. नदी में कम पानी रहने से लोग पैदल पार कर रहे थे. बच्चा भी नदी पार करने लगा. उसी क्रम में बच्चे का पैर फिसलने से वह गहरा पानी में चला गया. अन्य बच्चों द्वारा जब हल्ला किया गया, तब तक बच्चा डूब चुका था.
गांव वाले दौड़कर आये और बच्चे को पानी से निकाला गया. लेकिन तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था. इस तरह की घटना को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. पुलिस द्वारा बच्चे को थाना लाया गया. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये शव को सुपौल भेजा दिया. बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया है. मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
खेलने के दौरान ठेला से गिरी बच्ची, मौत: पिपरा. थाना क्षेत्र के मकरोय वार्ड नंबर 03 में 05 वर्षीय लड़की की ठेला से गिरने के कारण मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मकरोय वार्ड नंबर 03 निवासी गौरीशंकर कामत की 05 वर्षीय पुत्री गुड़िया ठेला पर खेल रही थी. इसी क्रम में जमीन पर गिर गयी और बेहोश हो गयी. परिजनों ने उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement