29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्थापना की 29वीं वर्षगांठ पर निकाली गयी प्रभातफेरी, गांधी मैदान में लगा स्टॉल

सुपौल : जिला स्थापना की 29वीं वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय में प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर सर्वप्रथम गांधी मैदान से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी सह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को अपर समाहर्ता अखिलेश झा, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा, सिविल […]

सुपौल : जिला स्थापना की 29वीं वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय में प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर सर्वप्रथम गांधी मैदान से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी सह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.

रैली को अपर समाहर्ता अखिलेश झा, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ घनश्याम झा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. अपर समाहर्ता श्री झा ने बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता को मतदान करने का संकल्प दिलाया. रैली पुनः गांधी मैदान पहुंच कर समाप्त हो गयी.
जिसमें सदर अनुमंडल पदाधिकारी मो कयुम अंसारी, डीपीएम बालकृष्ण चौधरी, डॉ ममता कुमारी, डॉ आरके यादव, डॉ संजीदा परवीन, स्वास्थ्य प्रेरक हरिवंश कुमार सिंह, चंदन कुमार के अलावा आदर्श मध्य विद्यालय चकला निर्मली के प्रधान दिनेश चौधरी, उर्दू मध्य विद्यालय के अमीर यादव, मध्य विद्यालय गौरवगढ़ के जवाहर लाल, शमसुल हक, उर्दू मध्य विद्यालय के रामचन्द्र चौधरी, आदर्श मध्य विद्यालय के अरुण कुमार सिंह, मारवाड़ी मध्य विद्यालय की रूपा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय नयानगर की अंजना सिंह, मध्य विद्यालय बलवा पुनर्वास के विनोद कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय सुपौल हाट की कमला चन्द्र, संकुल समन्वयक मो जावेद अख्तर, अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय की माला कुमारी, मध्य विद्यालय भेलाही के विनय कुमार सिंह, मध्य विद्यालय खरैल पुनर्वास के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र राम एवं राजकीय कन्या मध्य विद्यालय शामिल थे.
रैली में विद्यालयों के अन्य शिक्षकों ने भी भाग लिया. जानकारी अनुसार स्थापना दिवस के मौके पर संध्या काल में गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं मुख्य मंच से दिन में मतदाता जागरूकता को लेकर टोलियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
गांधी मैदान में लगी प्रदर्शनी
जिला स्थापना दिवस समारोह के दूसरे चरण में गांधी मैदान में आयोजित विभागीय प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर डीएम ने प्रदर्शनी में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता को लेकर ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का स्वयं बटन दबाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
12 में से मात्र 03 स्टॉल लगे
जिला स्थापना दिवस के मौके पर हर वर्ष गांधी मैदान में विभिन्न विभागों का स्टॉल एवं आनंद मेला लगाया जाता है. इस वर्ष भी मैदान में 12 स्टॉल लगाए गये थे. लेकिन गुरुवार को इनमें से मात्र 03 स्टॉल सक्रिय दिखे. जबकि बांकी के 09 स्टॉल खाली पड़े रह गये. इन तीन स्टॉलों में दो में निर्वाचन विभाग एवं एक में स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें