सुपौल : मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के नये भवन में स्थापित बी ब्राउन डायलिसिस केंद्र में गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के अवसर पर जन जागरूकता एवं सतर्कता कार्यक्रम आयोजित की गयी.
Advertisement
किडनी रोगियों की बढ़ोतरी से स्वास्थ विभाग है चिंतित
सुपौल : मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के नये भवन में स्थापित बी ब्राउन डायलिसिस केंद्र में गुरुवार को विश्व किडनी दिवस के अवसर पर जन जागरूकता एवं सतर्कता कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम प्रबंधक बालकृष्ण चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार वर्मा, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नूतन वर्मा, उजाला […]
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम प्रबंधक बालकृष्ण चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार वर्मा, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नूतन वर्मा, उजाला सिन्हा एवं खुशबू आदि ने विश्व स्तर पर लगातार बढ़ रहे किडनी रोग पर चिंता जताते हुए कहा कि इस रोग से केवल आर्थिक रूप से संपन्न लोग ही नहीं हैं. बल्कि इसमें ऐसे लोग भी हैं जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं.
विश्व स्तर के आंकड़ों पर गौर करें तो अनुमानतः 850 मिलियन लोग इस रोग से प्रभावित हैं. जिसमें इस रोग से प्रति वर्ष 2 दशमलव 4 मिलियन लोग अकारण मौत का शिकार हो रहे हैं.
यह विश्व का छठा सबसे महत्वपूर्ण कारण माना गया है. जिसके चलते मौत होती रहती है. तत्काल इसका उपाय डायलेसिस के माध्यम से किया जाता है. विश्व स्तर पर इसके समाधान की खोज की जा रही है.
इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक गुणसागर साहू ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि वर्ष 2015 में सदर अस्पताल में कुल 11 मरीजों को डायलेसिस द्वारा 276 बार कराये गये. वहीं 2017 में मरीजों की संख्या बढ़ कर 36 हो गया.
जिसे 1185 बार डायलेसिस की सुविधा प्रदान की गयी. जबकि 2018 में इसकी कुल संख्या 66 तथा 1841 बार डायलेसिस प्रदान किया गया. अगर यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी से इंकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement