डॉ अमन कुमार ने कहा कि संसार का असली धरती पुत्र, भाग्य विधाता व प्रकृति का सच्चा सहचर किसान हैं. गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है.
इस अवसर पर कृषि समन्वयक विकास कुमार सिंह, पिंटू पासवान, किसान नेता सह्नोजिया जी, विजय किशोर झा, अवधनारायण यादव, यदुवीर महतो, हरेकृष्ण यादव, जयनारायण यादव, सियाराम राय, महादेव महतो, हीरा झा, शोभानन्द कुमार, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सत्यनारायण मंडल, सुनील कुमार झा, पंकज झा, कमलेश्वरी तांती, हीरालाल यादव, युगेश्वर प्रसाद यादव, सूरज राय
शिवनाथ राय, दिलीप कुमार झा, महावीर प्रसाद यादव, रमेश प्रसाद यादव, शम्भू तांती, उपेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, गणेश यादव, देवनारायण कामत, राजेंद्र सादा, शंकर पंडित, जगदेव यादव, शशि यादव, मनोज यादव सहित दर्जनों प्रगतिशील किसान शामिल थे.