Advertisement
अपराधियों ने मुखिया के घर की फायरिंग
निर्मली (सुपौल) : मरौना थानाक्षेत्र अंतर्गत कदमाहा पंचायत के पड़री गांव मे बीती रात अपराधियों द्वारा स्थानीय मुखिया अनीता देवी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में मुखिया व उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त […]
निर्मली (सुपौल) : मरौना थानाक्षेत्र अंतर्गत कदमाहा पंचायत के पड़री गांव मे बीती रात अपराधियों द्वारा स्थानीय मुखिया अनीता देवी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में मुखिया व उनके परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मुखिया अनिता देवी ऊपरी मंजिल स्थित कमरे में सोई हुई थी जबकि उनके पति योगेंद्र प्रसाद साह गांव से बाहर गए हुए थे.
अपराधियों द्वारा गोलीबारी किए जाने की घटना को लेकर मुखिया व उनका परिवार दहशत में है. घटना की सूचना मरौना थाना पुलिस को भी दी गयी, जिसके बाद मरौना थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गए.
मामले को लेकर कदमाहा पंचायत की मुखिया अनिता देवी के भाई विनोद कुमार साह ने मरौना थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है, दिए गए आवेदन में सूचक ने कहा है कि शनिवार की रात वो अपनी बहन मुखिया अनिता देवी के आवास के निचली मंजिल स्थित कमरे में सोए हुए थे, इसी बीच उनके कमरे के दरवाजे पर अपराधियों ने फायरिंग की, जिससे दरवाजे में छेद हो गया और गोली की आवाज से उनकी नींद खुल गयी,जब कुछ देर बाद वो हिम्मत कर बाहर निकले तो ऊपरी मंजिल पर फायरिंग की आवाज सुनाई दी.
फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे, इसी क्रम में मैंने देखा कि स्थानीय बेचन भंडारी सहित अन्य तीन अपराधी अपने हाथ मे आर्म्स लेकर पूरब दिशा की ओर जा रहे थे, जब मैंने हल्ला किया तो बेचन भंडारी ने मेरे कनपटी में पिस्टल सटा कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.
आवेदन में सूचक ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि अपराधी मुझे व मेरी बहन मुखिया अनीता देवी की हत्या की नीयत से फायरिंग किये थे और उन्हें पता था कि मुखिया पति बाहर गए हैं, इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. परिवारजनों ने पुलिस को दो गोली के खोखा भी दिए.
इधर सूचना पर मरौना थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया, पूछने पर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement