सुपौलः जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मंगलवार को प्रतापगंज में गोविंदपुर-प्रतापगंज रोड क्रॉसिंग के पास एनएच 57 पर घटहा निवासी मो रोजित (55 वर्ष) फारबीसगंज से सिमराही जा रहे ट्रक की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं ट्रक ने एक ऑटो में ठोकर मारी, जिससे ऑटो पर बैठा एक युवक भी जख्मी हो गया. गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 57 को चार घंटे तक जाम रखा. जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम तुड़वाया.
दूसरी ओर सोमवार देर शाम करजाइन बाजार में एक स्कूल वैन की चपेट में आने से नेपाली नागरिक अबीर लाल मंडल की मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी घायल हो गयी. श्री मंडल अपनी बेटी के साथ एक रिश्तेदार के घर साइकिल से सरायगढ़ जा रहे थे.
घटना के बाद भाग रहे वैन की चपेट में आने से तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गये, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.