बिहार विधान परिषद की याचिका समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर किया अनुरोध
Advertisement
विधान पार्षद ने सीएम से की रेल सेवा चालू करवाने की मांग
बिहार विधान परिषद की याचिका समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर किया अनुरोध कहा सहरसा-फारबिसगंज व सरायगढ़-निर्मली रेलखंड में ठप है रेल सेवा रेल यातायात सुविधा नहीं रहने से आमलोगों के साथ ही किसानों को हो रही परेशानी सुपौल : बिहार विधान परिषद में याचिका समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र ने […]
कहा सहरसा-फारबिसगंज व सरायगढ़-निर्मली रेलखंड में ठप है रेल सेवा
रेल यातायात सुविधा नहीं रहने से आमलोगों के साथ ही किसानों को हो रही परेशानी
सुपौल : बिहार विधान परिषद में याचिका समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सहरसा-फारिबसगंज, सरायगढ-निर्मली में रेल सेवा यथाशीघ्र चालू करवाने की मांग की है. इस बाबत मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्री मिश्र ने कहा है कि उनके द्वारा 23 मई 2018 को सुपौल के सरायगढ स्थित बिहारी गुरूमैता उच्च विद्यालय परिसर में 880 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इससे कोसी क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं. उनके कुशल नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछाया गया, जो प्रशंसनीय है. लेकिन गरीब लोगों के लिए रेल मार्ग यातायात का एक महत्वपूर्ण साधन है.
वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी से सरायगढ-फारबिसगंज रेलखंड बुरी तरह धवस्त हो गया था, जो अब तक चालू नहीं हो पाया है. कोसी त्रासदी के बाद मुख्यमंत्री द्वारा इलाके को बेहतर बनाया गया. सिर्फ इस रेलखंड को चालू किया जाना बांकी है. बड़ी लाइन में तब्दील करने के लिए पुल-पुलिया बन चुका है. रेल मंत्रालय अगर चाहेगी तो इसे शीघ्र चालू किया जा सकता है. श्री मिश्र ने बताया कि पूर्व में वर्ष 1927 एवं 1973 में भी यह रेलखंड धवस्त हो गया था. लेकिन 1973 में तत्कालीन रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्र के अथक प्रयास से इस रेलखंड में युद्ध स्तर पर काम करा कर दो वर्ष में ही इसे चालू करा दिया गया.
इस इलाके के गरीब-गुरबा एवं अन्नदाता किसान अपने अनाज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए रेल का ही सहारा लेते हैं एवं उनके आवागमन का भी सबसे महत्वपूर्ण माध्यम रेल ही है. लिहाजा जिले में ठप पड़े रेल आवागमन की सुविधा को शीघ्र प्रारंभ करना अतिआवश्यक है.
सीरियल बाबूजी बियाह करा दो का हुआ फिल्मांकन
डीडी बिहार के लिए बन रहा है कॉमेडी सीरियल
बनगांव स्थित बाबाजी कुटी पर शादी का दृश्य तो उग्रतारा स्थान में हुआ प्रोमो का फिल्मांकन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement