18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर कोसी बनाने का वादा िकया पूरा

स्वर्गीय विश्वनाथ गुरमैता की प्रतिमा का किया अनावरण सरायगढ़/सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जिले के सरायगढ़ में कोसी तटबंध एवं कोसी मुख्य नहर से जुड़ी कुल 879.75 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर बिहारी गुरमैता उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि […]

स्वर्गीय विश्वनाथ गुरमैता की प्रतिमा का किया अनावरण

सरायगढ़/सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जिले के सरायगढ़ में कोसी तटबंध एवं कोसी मुख्य नहर से जुड़ी कुल 879.75 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर बिहारी गुरमैता उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी से इलाके में व्यापक तबाही हुई थी. तब उन्होंने बेहतर कोसी निर्माण का वादा किया था. आज यह वादा पूरा हो गया.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में जब वे न्याय यात्रा के दौरान यहां आये थे तो क्षेत्र की स्थिति काफी अजीब थी. विकास से इलाका अछूता था. अब देख कर दिल को तसल्ली होती है कि इलाके में विकास के अनेक कार्य हुए हैं और यहां के लोग अब खुश हैं.
बेहतर कोसी बनाने…
समाज में भाईचारा कायम रखने के लिए किया काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय के साथ विकास यात्रा में हमने समाज में प्रेम व सद‍्भावना के साथ भाईचारा कायम रखने के लिये काम किया. नारी सशक्तीकरण को लेकर कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. बिहार पहला राज्य है जहां 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया. बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से हमारा समाज जूझ रहा है. कम उम्र में बच्चे होने से प्राय: बच्चे कमजोर होते हैं और शिशु मृत्यु दर भी अधिक होती है. इसलिए बाल विवाह जैसी कुरीति को खत्म करना होगा. एक बात और सामने आयी है कि ऐसे मामलों में परिवार के लोग लड़कों को बचा लेते हैं, लेकिन लड़कियों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जाता है.
ऐसी कुरीतियों से हमें बचना होगा. लड़की पैदा होने से स्नातक होने तक हमने 54 हजार 100 रुपये प्रति बालिका देने की योजना चलायी है. इसके तहत जन्म लेने के साथ ही 02 हजार रुपये, एक वर्ष होने पर 01 हजार रुपये, आधार लिंक होने पर पुन: 01 हजार रुपये और अगले साल 02 हजार रुपये देने का प्रावधान है. बालिका जब पढ़ने लगती है,
तब 600 रुपये पोशाक राशि, तीसरी कक्षा में जाने के बाद 700 रुपये, छठी से आठवीं में 01 हजार तथा नवमी से दशवीं में 15 सौ रुपये पोशाक के लिये दी जा रही है. इंटर पास करने पर अविवाहित लड़की को 10 हजार रुपये देने का प्रावधान है. जबकि स्नातक पास कर चुकी विवाहित अथवा अविवाहित लड़की को 25 हजार रुपये देने का फैसला लिया गया है. हमने एक और कदम अनुसूचित जाति, जनजाति व अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिये उठाया है. इसके तहत बीपीएससी, पीटी पास करने पर 50 हजार रुपये एवं यूपीएससी, पीटी पास करने पर 01 लाख रुपये देने का प्रावधान है. ताकि इस वर्ग की लड़कियां व महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त कर सके.
सूबे के हर गांव में पहुंचा दी गयी बिजली
सीएम ने इस दौरान स्वर्गीय विश्वनाथ गुरमैता की प्रतिमा का अनावरण किया. सात निश्चय योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि योजना के तहत सूबे के हर गांव में अब तक बिजली पहुंचा दी गयी है. अभी-अभी ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने उन्हें बताया है कि इस वर्ष के अंत तक हर घर में बिजली उपलब्ध होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर नल जल, शौचालय, सड़क जैसी तमाम योजनाओं पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. शराबबंदी की चर्चा करते उन्होंने कहा कि दो साल के बाद शराबबंदी का असर दिख रहा है. इसे सख्ती से पालन करने के लिए सरकार द्वारा अलग तंत्र भी विकसित किया गया है.
सीएम ने आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने पर जोर देते हुए कहा कि समाज सुधार के मामले में वे कोई समझौता करने वाले नहीं है. हर वर्ग के बीच आपसी सौहार्द निहायत जरूरी है. उन्होंने कोसी व मिथिला क्षेत्र के विकास पर बल देते हुए कहा कि मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. मुख्यमंत्री ने सभा के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को रमजान की शुभकामनां भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें