सुपौल : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुबह से ही जिला मुख्यालय की हरेक सड़क पर सुरक्षा का चाक-चौबंद नजारा देखा गया. एक तरफ जहां नगर प्रशासन द्वारा सड़कों की सफाई करवा कर चकाचक कराया गया था.
वहीं सड़क के किनारे भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों व जवानों की तैनाती बनी रही. सुबह से ही सड़कों पर तैनात जवान मुख्यमंत्री के आगमन के निर्धारित समय 10:45 बजे से आसमान को निहारते देखे गये.
हालांकि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय से 25 मिनट की देरी से पहुंचा. जिला मुख्यालय में जैसे ही 11:10 बजे हेलीकॉप्टर की आवाज आयी, सभी जवान अपने अपने जगहों पर तैनात हो गये.
हेलीकॉप्टर के स्थानीय भारत सेवक समाज महाविद्यालय मैदान पर उतरने के बाद सीएम नीतीश कुमार को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद सीएम का महाविद्यालय मैदान पर उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं ने अभिवादन किया.