उदाकिशुनगंज : बिहारीगंज थाना अंतर्गत बीड़ी रणपाल पंचायत स्थित मोहमडीह बसही टोला में एक तांत्रिक के द्वारा 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में एक ढोंगी साधु किशोरी से उसके ही घर आकर भूत प्रेत भगाने का ढोंग रचकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. तांत्रिक पिछले छह महीनों से नाबालिग का यौन शोषण कर रहा था.
बिहारीगंज थाना क्षेत्र के तिरासी टोला में ढोंगी तांत्रिक सनोज भगत का घर है. घर को ही उसने तंत्र आश्रम बना रखा है, जहां लड़कियों को बहला फुसलाकर यौन शोषण जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देता था. मामले को लेकर पीड़िता की मां ने बिहारीगंज थाने में आवेदन देकर ढोंगी तांत्रिक पर कार्रवाई करने की मांग की है.
करीब एक सप्ताह से पीड़िता अपनी छोटी बहन से कहा करती थी कि हम तांत्रिक सनोज से शादी कर घर छोड़ कर चले जायेंगे. यह बात छोटी बेटी ने अपनी मां को बतायी तो मां के पैरों तले की जमीन खिसक गयी. फिर भी कलेजे पर
मर जाओ बना…
पत्थर रख अपनी बेटी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बेटी बात मानने को तैयार नहीं हुई. तांत्रिक से शादी करने की जिद पर अड़ी रही. इस मामले की जानकारी मुखिया, सरपंच व अन्य ग्रामीणों को दी गयी. सभी ने मिलकर लड़की को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी तो ग्रामीणों की पहल पर लड़की को तांत्रिक से शादी की बात करने को बोला गया. लड़की ने जब उससे बात की तो तांत्रिक ने कहा की तुम मर जाओ. तुम्हारी समाधि हम बना देंगे पर तुमसे किसी भी कीमत पर शादी नहीं करेंगे. तांत्रिक का जवाब सुन लड़की का मन भी बदल गया. इधर तांत्रिक सनोज के परिजनों ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र से कई रोगी आते थे और सनोज भगत के द्वारा तंत्र से इलाज किया जाता है. लड़की का आरोप निराधार है.
परिजनों की मौत से परेशान विधवा ने लिया तांत्रिक का सहारा : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहीमडीह बसही टोला में एक तांत्रिक शादी का प्रलोभन देकर गत छह महीने से यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता की मां ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व मेरे पति का देहांत हो गया. एक वर्ष पूर्व उसके 16 वर्षीय पुत्र की मौत बीमारी के कारण हो गयी. साथ ही उनके देवर की भी एक पुत्री की गत दो वर्ष पहले किसी कारणवश मौत हो गयी थी. इन सब घटनाओं से आहत होकर महिला परेशान हो उठी. आसपास के लोग दबी जुबान में चर्चा होने लगी कि इस घर में भूत-प्रेत टोना टोटका का खेल शुरू हो गया है.
तांत्रिक ने कहा कराना होगा पूजा पाठ, इस बहाने नाबालिग से बना लिया शारीरिक संबंध : विधवा ने बेटे के देहांत होने के कुछ दिनों बाद घर में अन्यत्र जगह से ढेला फेंकने का काम जारी हो गया. ढेला रात्रि के समय अधिकतर फेंका जाने लगा, जब घर में महिला व ओर उसकी बेटी खाना पकाने बैठती थी ढेला फेंकना शुरू हो जाता था. घर के लोग डरे सहमे थे.
उक्त घटना से विधवा इस अंधविश्वास पर भरोसा हो गया. कुछ लोगों की सलाह पर विधवा ने तांत्रिक को ढूंढना शुरू कर दिया. ओझा गुनी ढूंढने के क्रम में रही तिरासी निवासी तांत्रिक सनोज भगत के पास पहुंची. ढोंगी तांत्रिक ने विधवा महिला से पूजा-पाठ करवाने को कहा. पूजा-पाठ घर में शुरू कर दिया गया. घर आते जाते ढोंगी तांत्रिक की नजर विधवा की बेटी पर पड़ी. पूजा-पाठ कर भूत प्रेत भगाने के नाम पर ढोंगी तांत्रिक उसके नाबालिग पुत्री से मिलता जुलता रहा. इसी मौके का फायदा उठा कर मेरी 14 वर्षीय लड़की को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा.
अपने ही घर को बना लिया आश्रम शुक्रवार को लगाया जाता था धाम : ढोंगी तांत्रिक प्रत्येक शुक्रवार को अपने घर के आश्रम पर भूत प्रेत भागने के लिए धाम लगाया करता था. हर रोग का इलाज तंत्र के माध्यम से ढोंगी तांत्रिक कर देने का आश्वासन देता था. खासकर महिलाओं और नाबालिग बच्ची को तांत्रिक टारगेट करता था. घर पर जाकर पूजा-पाठ के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म करने की योजना बनाता रहता था.
परिजनों के नहीं रहने
पर आता था घर
भूत प्रेत के नाम पर नाबालिग को बहला फुसला कर किया यौन शोषण
नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है. इस बाबत पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच कर पॉस्को समेत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जायेगी.
मुकेश कुमार मुकेश, थानाध्यक्ष
प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग से बनाता
था शारीरिक संबंध
ढोंगी तांत्रिक सनोज भगत नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भूत प्रेत को भगाने के नाम पर आश्रम बुलाता था. बात बन जाने के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था. कुछ समय बीत जाने के बाद ढोंगी तांत्रिक नाबालिग को डरा धमका कर छोड़ देता था.