सुपौल/सरायगढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुधवार को आगमन को लेकर बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही परिसर में सभा स्थल की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. सभा मंच व सभा स्थल को वाटर प्रूफ पंडाल से सुसज्जित किया गया है. सीएम द्वारा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी एवं दरभंगा जिला अंतर्गत बाढ़ प्रबंधन, बिहारी कोसी बेसिन विकास परियोजना, बिहार कोसी बाढ़ समुत्थान परियोजना एवं राज्य योजना अंतर्गत सिंचाई संवर्द्धन के तहत चार अदद योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. बता दें कि कोसी के इस इलाके में हर वर्ष बाढ़ को लेकर अफरा-तफरी का माहौल रहता है.
स्थिति ये रहती है कि हर वर्ष बाढ़ आपदा से निपटने के लिये सरकार को करोड़ों खर्च करना पड़ता है. सीएम के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों को उम्मीद है कि सीएम इस बार सुपौल जिले को बड़ी सौगात देंगे. चूंकि बाढ़ से संबंधित विषयों पर ही ये आयोजन किया जा रहा है. जिसमें तमाम अधिकारी और संबंधित मंत्री भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में कोसी इलाके के सबसे बड़ी विभीषिका बाढ़ को लेकर सरकार के द्वारा ठोस कदम उठाये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. जो भी हो अब तक जो जानकारी मिली है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि इस इलाके में कोसी विभीषिका के रूप में नहीं बल्कि बहार लाने की रूप में आ सकती है.
आकर्षक ढंग से सजाया गया मंच
सीएम के सभा मंच को आकर्षक ढंग से फूलों से सजाया गया है. मंच पर दो शौचालय का निर्माण किया गया है. जिसमें एक सीएम के लिये दूसरा भीआइपी मंत्रियों व अधिकारी के लिये. मंच के दोनों ओर चार एसी लगाया गया है. मंच के बांयी ओर पेंट्री (चाय-कॉपी) की व्यवस्था की गयी है. वहीं सभा स्थल पर बने पंडाल में लाइटिंग के साथ दर्जनों पंखा लगाये गये हैं. सभा स्थल के पंडाल में लगभग दो हजार से अधिक कुर्सियां लगायी गयी है. पंडाल में महिला व पुरुषों के लिये अलग-अलग दीर्घा बनाये गये हैं.
पोस्टर और बैनरों से सजा इलाका
सीएम के स्वागत के लिये जहां जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये हैं. वहीं सभा स्थल के चारों तरफ सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न दूरगामी योजनाओं से संबंधित सीएम की तस्वीर लगी होडिंग, पोस्टर, बैनर आदि लगाये गये है. जिसमें सीएम के सात निश्चय योजना की जानकारी, दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन, शराबबंदी सहित कौशल विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी है.
जगह-जगह पुलिस बलों की है तैनाती
सीएम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. हर मुमकिन जगहों पर जहां पुलिस बल की जरूरी है, वहां पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. स्थिति ऐसी है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकते.
करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सीएम नीतीश कुमार के 879.75 करोड़ की लागत से योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसमें 578.42 करोड़ की लागत से पूर्वी व पश्चिमी तटबंध का ऊंचीकरण, सुदृढ़िकरण, पक्कीकरण एवं संरचनाओं का निर्माण, 106.92 करोड़ की लागत से पूर्वी कोसी तटबंध के 15.50 से 28.20 किलोमीटर के बीच 14 स्परों का सुरक्षात्मक कार्य, 120.47 करोड़ की लागत से पूर्वी कोसी तटबंध के 78.00 एवं 84.00 किलोमीटर के बीच 17 स्परों का सुरक्षात्मक एवं पुनर्स्थापन कार्य एवं 73.94 करोड़ की लागत से पूर्वी कोसी मुख्य के बि0दू0 60.20 (दायां) से नि:सृत रानीपट्टी वितरणी नहर के संचालन, निरीक्षण सिंचाई सुविधा मुहैया कराने हेतु सेवापथ का पक्कीकरण कार्य किया जायेगा.
इस मौके पर सीएम के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा एवं मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद के उप सभापति मो हारूण रशीद, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रमेश ऋषिदेव व लघु जल संसाधन एवं आपदा विभाग के मंत्री दिनेश चंद्र यादव मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कोसी प्रमंडल के संबंधित सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद उपस्थित रहेंगे.
सड़क मार्ग से भपटियाही जायेंगे सीएम
सुपौल बीएसएस कॉलेज ग्राउंड में लैंडिंग के बाद सीएम सुपौल से एनएच 327 ए सड़क मार्ग से भपटियाही जायेंगे. प्रशासनिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि सीएम लैंडिंग के बाद पहले निरीक्षण भवन में कुछ देर रुकेंगे उसके बाद सड़क मार्ग से भपटियाही स्थित विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही पहुंचेंगे, जहां स्थापित महाविद्यालय के संस्थापक सचिव सह भूदाता पूर्व विधायक स्व विश्वनाथ गुरमैता की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके लिये महाविद्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. महाविद्यालय के प्राचार्य अवध नारायण सिंह ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर महाविद्यालय परिवार फूले नहीं समा रहे हैं.