राघोपुर : थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी में बुधवार की दोपहर विद्युत प्रवाहित तार एक बच्ची के उपर जा गिरा. पोल से टूटकर गिरी तार की चपेट में आने से ढाई वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिपराही निवासी जगजीवन पासवान की पुत्री निशा कुमारी घर के समीप स्थित रेलवे कॉलोनी में खेल रही थी. इसी बीच राजू साह के दरवाजे पर अचानक विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर गया. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
Advertisement
खेलने के दौरान बच्ची के ऊपर गिरा विद्युत प्रवहित तार, मौत
राघोपुर : थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी में बुधवार की दोपहर विद्युत प्रवाहित तार एक बच्ची के उपर जा गिरा. पोल से टूटकर गिरी तार की चपेट में आने से ढाई वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिपराही निवासी जगजीवन पासवान की पुत्री निशा कुमारी घर के समीप […]
वहीं परिजनों ने बताया कि घटना की खबर मुहल्ले के ही एक दूसरे बच्चे ने आकर दी. इसके बाद परिजनों ने घटना स्थल पर देखा कि बच्ची मृत अवस्था में पड़ी थी. बच्ची की मौत की खबर से माता रंजन देवी व पिता जगजीवन पासवान का रो-रोकर बुरा हाल बना है.
ग्रामीण विद्यानंद पासवान, संजीव पासवान, सूरज पासवान, मनीष पासवान, अंकित कुमार आदि ने बताया कि रेलवे क्वार्टर के सटे उत्तर कई लोगों का घर है. जहां बच्चे अक्सर खेलने चले आते हैं.
इससे पूर्व भी अन्य बच्चों को भी उसी तार से करंट लग चुका है. शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है. ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मृत बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. इस बाबत बिजली विभाग के एसडीओ उत्तम कुमार ने मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया. लेकिन उन्होंने कहा कि उसकी पदस्थापना नयी है. लिहाजा उसे विशेष जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement