Advertisement
बाइक मिल जाती, तो बच सकती थी रंजना की जान
छातापुर: दहेज की बलि चढ़ी 30 वर्षीया रंजना देवी के हत्यारे पति और सास को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद पुलिस अब उसे अधिकतम सजा दिलाने में जुट गयी है. राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के मझौल गांव में सनकी पति मिथिलेश कुमार शर्मा ने अपने पत्नी की दबिया से गला रेतकर कर हत्या कर मौके […]
छातापुर: दहेज की बलि चढ़ी 30 वर्षीया रंजना देवी के हत्यारे पति और सास को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद पुलिस अब उसे अधिकतम सजा दिलाने में जुट गयी है. राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के मझौल गांव में सनकी पति मिथिलेश कुमार शर्मा ने अपने पत्नी की दबिया से गला रेतकर कर हत्या कर मौके से फरार हो गया था.
जानकारी के मुताबिक दहेज में बाइक व नगदी की मांग को लेकर मिथिलेश अपने पत्नी को अक्सर प्रताड़ित किया करता था. इसी बीच उसने बरामदे पर खड़े अपने दो बच्चों के सामने ही उससे मां की ममता का छांव छीन लिया. इधर ओपी अध्यक्ष विमल कुमार मंडल की मानें तो घटना को लेकर थाना कांड संख्या 129/18 दर्ज करने के बाद 10 दिनों के अंदर दोनों ही प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद अब न्यायालय से अधिकतम सजा दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. इसके लिए न्यायालय को प्रयाप्त साक्ष्य उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिसमें स्वीकारोक्ति बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटना स्थल से जब्त प्रदर्श की एफएसएल रिपोर्ट सहित अन्य सुबूत उपलब्ध कराया जा रहा है.
बताया कि माह के अंदर अंतिम आरोप प्रतिवेदन जमा कर कर दिया जायेगा. शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजने से पूर्व ओपी पर मौजूद रहे हत्यारोपी मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि अपनी पत्नी के गले पर उसने दबिया से दो सेकेंड में तीन वार किये. हत्या करने के बाद वह साइकिल से भागकर रानीगंज पहुंचा और वहां साइकिल बेचने के बाद वह रात में ही जोगबनी पहुंच गया. फिर वहां से सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर हरियाणा चला गया. जहां सोनीपत जिले में पूर्व के ठिकाने पर चला गया और वहां मौजूद पिता सहित अन्य परिजनों को अपने पत्नी की हत्या कर देने की जानकारी दी. बताया कि उसे बाइक पर चढ़ने का बहुत शौक है इसलिए वह कई महीनों से ससुराल वालों से उसकी मांग कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement