15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के बाद पीड़िता के अपहरण मामले में कोई सुराग नहीं

छातापुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड संख्या महादलित बस्ती से दुष्कर्म के बाद पीड़िता के अपहरण मामले में एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिस कारण पीड़ित के परिजनों में किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है. जानकारी अनुसार पड़ोसी युवक द्वारा […]

छातापुर (सुपौल) : थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड संख्या महादलित बस्ती से दुष्कर्म के बाद पीड़िता के अपहरण मामले में एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिस कारण पीड़ित के परिजनों में किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है. जानकारी अनुसार पड़ोसी युवक द्वारा घर में घुसकर किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. फिर दुष्कर्म पीड़िता का आरोपियों द्वारा अपहरण कर उसे गायब कर दिया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहटा उर्दू में कक्षा सात में अध्ययनरत पीड़ित छात्रा की अपहरण की घटना की घटना बीते 19 अप्रैल की रात हुई थी. गौरतलब है कि दुष्कर्म की घटना बीते 13 मार्च को दिन में हुई थी.

जिसमें भारी मसक्कत से एक सप्ताह बाद महिला थाना में पौक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 39/18 दर्ज किया गया. जबकि अपहरण की प्राथमिकी 20 अप्रैल को छातापुर थाना में कांड संख्या 127/18 दर्ज हुए हैं. पीड़ित पिता के अनुसार एक माह के अंदर हुए संपूर्ण घटनाक्रम पर गौर करें तो पूरे मामले में सुपौल पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह शिथिल ही रही. न्याय पाने के लिए पीड़िता के परिजन स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाते फिर रहे हैं.
पीड़ित पिता ने बुधवार को अपने घर पर बताया कि आरोपी पक्ष के द्वारा दुष्कर्म वाला केस उठाने की बार-बार धमकी दे रहा था. अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी. इसी बीच घटना की रात शौच के लिये घर से निकली उनकी बेटी को दुष्कर्म मामले के आरोपी सहित पांच लोगों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया है जो अभी तक लापता है.
कड़ी मशक्कत के बाद दर्ज हुई थी दुष्कर्म की प्राथमिकी
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि वे भूमिहीन गरीब हैं और चार डीसमील पर्चे की जमीन पर झोपड़ी बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते है. गरीबी के बावजूद वे बड़े अरमान से अपनी 13 वर्षीया बेटी को पढ़ा रहे थे. जो अभी दिन दुनियां को समझ ही नहीं पायी होगी कि पड़ोस के युवक गोविंद राम ने अपराह्नकाल अपने घर में अकेली खाना बना रही उनकी बेटी का आबरू लूट लिया.
उस वक्त वे और उसके परिजन खेत में मजदूरी करने गये थे. बताया कि दुष्कर्मी की मां जसीया देवी ने घटना होते अपनी आंखों से देखा था. घटना के बाद शाम में घर लौटने पर आरोपी युवक की मां ने मामले की जानकारी देते इसे दबाने को कहा. फिर नगदी और बाइक की मांग कर शादी का दबाब बनाने लगा. घटना के तीन दिन बाद जसीया देवी ने अपने मायके से पांच अज्ञात लोगों को बुलाकर अपने घर में मेहमानबाजी कराया और मामले को दबाने हेतु 16 मार्च को सबों ने मिलकर उनके पूरे परिवार के साथ मारपीट की और घर में रखा संपत्ति लूट लिया गया. जिसके बाद वे छातापुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
पीड़िता के पिता ने पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने का लगाया आरोप
पीड़ित पिता की मानें तो पुलिस ने दुष्कर्म मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी से परहेज बरता. जिसका नतीजा रहा कि मामले के दोनों अभियुक्त युवक और उसकी मां उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर केस उठाने तथा नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता रहा. धमकी को सत्य साबित करते हुए आरोपी बेटे और मां ने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद से उनकी बेटी लापता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. बताया कि दुष्कर्म मामले में सुपरविजन के लिये अपहरण की घटना से तीन दिन पूर्व त्रिवेणीगंज एएसपी पहुंचे थे. जिन्होंने मामले में पूछताछ कर गहरी
पड़ताल भी कि लेकिन उसके तीन दिन बाद ही आरोपियों द्वारा उनकी बेटी का अपहरण कर उसे लापता कर दिया. अपहरण के मामले पर गौर करें तो प्राथमिकी में शादी की नियत से साजिश के तहत अपहरण की धारा अंकित की गयी है. जबकि जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार अपहृत दुष्कर्म पीड़िता की उम्र करीब साढ़े 13 वर्ष ही है. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई घटना की प्रकृति से छेड़छाड़ करने जैसी प्रतीत होती है. वह इसलिये कि दर्ज प्राथमीकि में आरोपियों द्वारा दुष्कर्म मामले का केस उठाने की धमकी और अपहरण कर लेने की बातों का उल्लेख किया गया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले के मूल में प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है. हालांकि दोनों ही घटनाओं को लेकर प्राथमिकि दर्ज है. अपहरण मामले में आरोपित की मां सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अपहृता की बरामदगी सहित समुचित कार्रवाई के लिये पुलिस गंभीरता से प्रयास कर रही है.
राजीव कुमार झा, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें