सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत से पसरा सन्नाटा
Advertisement
सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत से पसरा सन्नाटा सरायगढ़ : एनएच 327 ए सड़क मार्ग पर सरायगढ़ मस्जिद के समीप ऑटो की ठोकर से सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार पति-पत्नी की मौत उपचार के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के लालगंज बगैवा टेंगराहा पंचायत के मझौआ […]
सरायगढ़ : एनएच 327 ए सड़क मार्ग पर सरायगढ़ मस्जिद के समीप ऑटो की ठोकर से सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार पति-पत्नी की मौत उपचार के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के लालगंज बगैवा टेंगराहा पंचायत के मझौआ गांव निवासी 60 वर्षीय गणपत मेहता अपनी 55 वर्षीया अपनी पत्नी अमेरिका देवी के साथ साइकिल पर सवार होकर अपने गांव से भपटियाही बाजार आ रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो ने साइकिल सवार दंपती को ठोकर मार दी. दोनों गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े.
स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर उमेश कुमार ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान अमेरिका देवी की मौत हो गयी. वहीं चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी गणपत मेहता को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. मृतक के बताया कि दरभंगा जाने के क्रम में किशनपुर पेट्रोल पंप के समीप गणपत मेहता की भी मौत हो गयी. पति-पत्नी की हादसे में एक साथ मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस ने ऑटो को किया जब्त
किशनपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया. वहीं ऑटो संख्या बीआर 19 बीए- 0185 को पुलिस ने जप्त कर लिया गया. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. किशनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाना कांड संख्या 113 /18 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
दर्दनाक हादसे पर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, स्थानीय मुखिया पन्ना देवी, पूर्व मुखिया हरदेव प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष राम नंदन यादव सहित अन्य ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को मुआवजे देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement