जदिया : थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर आठ में सोमवार की रात दरवाजे पर मवेशी के समीप लगाये गये घुरा से निकली चिंगारी ने छह परिवार के छह घरों को जला दिया. वहीं रुक-रुक कर चल रही पुरबा हवा तथा घर में रखे गैस सिलिंडर के फटने से आग की लपटों ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगलगी के समय सभी लोग अपने-अपने घर में सोए हुए थे. आग की उठती लपटें को देखकर आस पड़ोस के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगों ने घर मे सोए हुए लोगों को जगा कर घर से बाहर निकाला. इसके बाद सभी लोग पंपसेट के सहारे आग पर काबू पाने में जुटे गये. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना की सूचना मिलने के पौने घंटे बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पूर्णरूपेण काबू पाया. हालांकि तब तक छह परिवार के 06 घर समेत अन्य सामग्री जल गयी थी. इस घटना में लखन साह की एक मोटर गाड़ी, एक ठेला गाड़ी सहित नकद, शांति देवी पति हरेकृष्ण साह का पांच हजार नकद व जेवरात,
पिंकी देवी पति छोटकेन साह का पांच हजार नकद व जेवरात, चंपा देवी पति सुबोध साह का छह हजार नकद व जेवरात, कुसमी देवी पति बैजू साह का जेवरात जल गया. इसके अलावे घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, जेवरात व जुगाड़ मोटर गाड़ी भी जल गया. अगलगी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने क्षति का आकलन किया. वहीं पंचायत के मुखिया दिनेश प्रसाद यादव व सर्वेश कुमार ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि वे अपने स्तर से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध करायेंगे.