राघोपुर : प्रखंड क्षेत्र में रविवार की रात्रि आयी भीषण आंधी-तूफान एवं बारिश से किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वहीं कई लोगों के आशियानों को भी तूफान ने अपना निशाना बनाया है. इस आंधी तूफान के कारण किसानों का मक्का, सूर्यमुखी, आम व लीची आदि की फसल को क्षति पहुंचाया है. किसान पहले ही कई प्राकृतिक आपदा से ग्रसित होने के बाद भी नयी फसल के आस में लगातार मेहनत किये जा रहे हैं. लेकिन विगत दो महीनों में हुई प्राकृतिक आपदा ने किसानों का कमर तोड़ दिया है. वहीं किसानों के जख्म पर विभाग भी मरहम के बजाय नमक छिड़कने का ही काम कर रही है.
विभाग की निष्क्रियता के कारण गत वर्ष हुई फसल क्षतिपूर्ति की राशि भी किसानों को अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है. वहीं इस वर्ष हुए फसल क्षतिपूर्ति का सर्वेक्षण भी अभी तक नही कराया गया है. इसे लेकर क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है. लेकिन सरकार किसानों के हित में काम करने का सिर्फ दावा कर रही है. इन वजहों से ही किसान आत्महत्या को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन इतनी तबाही के बावजूद सरकार या विभाग का ध्यान किसानों की ओर नहीं जा रहा है.
जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग: प्रखंड क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि जल्द किसानों के हुए फसल क्षतिपूर्ति की सर्वेक्षण करवाकर मुआवजा की राशि उपलब्ध कराया जाए.