Advertisement
आसमान से बरसी मौत, कई घरों में कोहराम
सुपौल : रविवार की सुबह तेज हवा एवं बारिश के दौरान वज्रपात होने से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोपालपुर सिरे पंचायत के चंदैल कोसी बांध पर वार्ड नंबर 10 निवासी 22 वर्षीय पवन कुमार मंडल रविवार की सुबह शौच करने गया था. इसी दौरान ओले के साथ आंधी-बारिश तेज […]
सुपौल : रविवार की सुबह तेज हवा एवं बारिश के दौरान वज्रपात होने से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गोपालपुर सिरे पंचायत के चंदैल कोसी बांध पर वार्ड नंबर 10 निवासी 22 वर्षीय पवन कुमार मंडल रविवार की सुबह शौच करने गया था. इसी दौरान ओले के साथ आंधी-बारिश तेज हो गयी और वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से पवन बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उक्त युवक को जख्मी अवस्था में ग्रामीणों द्वारा घटना स्थल से लाया गया. जिसके कुछ ही देर के बाद युवक ने दम तोड़ दिया.
पंचायत के मुखिया मो हन्नान ने बताया कि घटना के तुरंत बाद डीएम, एसडीएम सहित सदर थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल लाया. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया.
मालूम हो कि मृतक पवन की शादी पिछले वर्ष 2017 में सहरसा जिला के गढ़िया रसलपुर में हुई थी. इसी वर्ष 15 अप्रैल को उसका द्विरागमन हुआ था. पत्नी रानी देवी को क्या पता था कि कम समय में ही उसके मांग की सिंदूर ईश्वर छीन लेंगे. असमय मौत हो जाने से युवक के परिवार में मातम का माहौल पसरा हुआ है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. वे अपने पति के वियोग में ‘हम्मर राजा कैय कि केलहक हौ भगवान’बोलते बेहोश हो जा रही थी. वहीं दूसरी ओर मृतक की मां चानो देवी अपने पुत्र के मृत्यु का दंश से बेहाल थी. उनके मुंह से लगातार यह शब्द निकल रहे थे कि ‘हम्मर सुगवा बेटा कतय गैले हौ लोग सब’. मालूम हो कि मृतक पवन बाहर में रह कर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह एक माह पूर्व छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. इस हादसे के बाद पवन के परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पवन अपने माता-पिता के तीन भाइयों में दूसरा संतान था. इस मौके पर चाचा शत्रुघ्न मंडल, फुफेरा भाई विजय मंडल, मो कैयाम आदि ने कहा कि ईश्वर को ऐसी सजा नहीं देनी चाहिए थी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की है. इधर घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वज्रपात की चपेट में आने से 14 वर्षीया छात्रा की मौत
प्रतिनिधि4छातापुर
थानाक्षेत्र स्थित महम्मदगंज वार्ड संख्या आठ में रविवार की सुबह बारिश के साथ हुए बज्रपात में एक 14 वर्षीया छात्रा की मौत हो गयी. इस दौरान चपेट में आने से तीन पशुओं की भी मौत हुई है. धटना उस वक्त घटित हुई जब सुशीला कुमारी मवेशी गुहाल से पशुओं को चारा के लिए बाहर निकाल रही थी. उसी दौरान कच्चे छत को भेदते व जलाते हुए ठनका ने छात्रा सहित पशुओं को एक साथ मौत के आगोश में सुला दिया. घटना के बाद मृतका के पिता लाल प्रसाद मेहता, दादा परमेश्वर मेहता दौड़कर मवेशी घर पहुंचे और दृश्य देख दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सुमन, पंचायत सचिव जगदीश प्रसाद मंडल, छातापुर थाना से चौकीदार व राजस्व कचहरी कर्मी मौके पर पहुंचे. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को सूचना दी. घटना की सूचना पर सअनि शशि प्रसाद सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गये. परिजनों ने बताया कि मृतिका किशोरी मध्य विद्यालय चुन्नी में कक्षा छह की छात्रा थी. मुखिया प्रतिनिधि श्री सुमन ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते सरकारी स्तर से मिलने वाली मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. मौके पर मौजूद पंसस नंदकिशोर साह, पूर्व पंसस दिनेश पासवान, मनोज कुमार पासवान, राजा पासवान, नरेश मेहता, जगदीश मेहता, सुरेन मेहता, शत्रुघन प्रसाद मंडल, रजनीश राम, नागो राम, रामचंद्र राम, धनिकलाल दास सहित अन्य ने पीड़ित परिवारों को सरकारी अनुदान देने की मांग जिला प्रशासन से की है.
कहते हैं अंचलाधिकारी
सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी अनुदान राशि के लिए शव का पोस्टमार्टम जरूरी है. रिपोर्ट के आधार पर ही इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही शुरू की जायेगी.
आंधी-बारिश के साथ ओले भी पड़े
सुपौल : विगत करीब एक सप्ताह से जिले में जारी कड़ी धूप एवं गर्मी के बाद रविवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली. अहले सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छा गये. जिसके बाद जिले के विभिन्न हिस्सों में करीब एक घंटे तक जम कर बारिश हुई. वहीं कई जगहों पर ओले गिरने की भी सूचना है. मौसम की इस बारिश से जहां आम व लीची जैसे फलों के साथ ही मूंग की फसल को लाभ पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर तेज हवा व आंधी के बीच बारिश होने से मकई फसल को क्षति पहुंची है. आंधी एवं ओले की वजह से आम के टिकोलो को भी नुकसान पहुंचा है. कुल मिला कर बारिश व आंधी की वजह से किसानों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल देखा जा रहा है.
बारिश के बाद हुआ जल जमाव
रविवार की सुबह हुई बारिश के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. स्थानीय मुख्य बस पड़ाव के द्वार के समीप जल जमाव व कीचड़ के कारण बस पड़ाव में आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बारिश के बाद समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप भी जल जमाव की स्थिति बन गयी. वहीं वार्ड नंबर 21, वार्ड नंबर 19, वार्ड नंबर 13, वार्ड नंबर 23 व 24 जैसे अन्य कई वार्डों में सड़कों पर जल जमाव से लोगों के समक्ष समस्या खड़ी हो गयी. सुखाड़ के इस मौसम में हल्की बारिश के बाद ही सड़कों पर जल जमाव होने से नगर परिषद के जल निकासी व्यवस्था की भी पोल खुलती नजर आ रही है. गौरतलब है कि आगे मॉनसून का मौसम प्रारंभ होने वाला है. ऐसे में नगर परिषद अगर अभी से सजग नहीं हुआ तो बरसात के मौसम में होने वाली समस्या का अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है.
मकई के फसल को पहुंची क्षति
तेज हवा के बीच बारिश के कारण फसलों को व्यापक क्षति पहुंची है. वहीं आम, लीची जैसे फलदार वृक्षों को भी नुकसान हुआ है. जानकारी अनुसार सदर प्रखंड के कुछ हिस्सों में रविवार की सुबह बारिश के साथ ओले भी पड़े. जिससे मकई की फसल को विशेष रूप से क्षति हुई है. कर्णपुर पंचायत अंतर्गत महेशपुर निवासी त्रिवेणी कामत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सुबह करीब 07 बजे तेज आंधी के साथ बारिश भी और ओले भी पड़े. ओलों की बौछार से मकई की फसल को काफी नुकसान हुआ. बताया कि उन्होंने करीब आठ हजार की लागत से दो एकड़ जमीन में मकई लगाया था, जो आंधी व ओलों की चपेट में आने से बर्बाद हो गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीण संजू देवी, विंदेश्वर कामत, विमला देवी, अरूण कामत आदि किसानों के भी फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. पीड़ित किसान जिलाधिकारी से मिल कर मुआवजे की मांग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement