सरायगढ़(सुपौल) : एनएच 57 सड़क मार्ग पर सरायगढ़ गांव के पास बुधवार की रात बाइक सवार 65 वर्षीय मो जुमराती की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी मृतक अपने बाइक से भपटियाही स्थित एक नर्सिंग होम में अपनी बीमार पत्नी जहुरा खातून को रात का खाना देने जा रहे थे.
इस बीच भपटियाही थाना पुलिस की वाहन की से बाइक सवार को ठाेकर लग गयी. इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भपटियाही थाना पुलिस एक पिकअप वैन पर लाद कर ले जा रहे मवेशी का पीछा कर रहे थे. तेज गति में जा रही भपटियाही पुलिस वाहन ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी.
घटना के बाद पुलिस वाहन को लेकर चालक मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अक्सर पुलिस मवेशी से लदी गाड़ी से अवैध उगाही को लेकर रोकती है और गाड़ी चालक स्पीड बढ़ा देता है. इस कारण इस तरह की घटना घटती है. इसी तरह बुधवार को भी पुलिस ने वाहन