राघोपुर : रतनपुर थाना क्षेत्र के ढेना गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य स्थल पर हुई मारपीट की घटना के उपरांत संवेदक ने थाना को आवेदन देकर समुचित कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में संवेदक राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि कार्य स्थल पर काम कर रहे कर्मियों से कुछ लोगों द्वारा रंगदारी मांगी गयी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर कर्मियों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना में घायल कर्मी सोनू कामत को उपचार हेतु भीमनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया.
जहां जख्मी श्री कामत की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. आवेदन में यह भी जिक्र किया गया है कि बुधवार की सुबह में रतनपुर थाना क्षेत्र के नीरज कुमार मेहता, संजय कुमार ठाकुर, राजेश कुमार मेहता एवं निर्मली थाना क्षेत्र के आशुतोष मेहता ढेना गांव में चल रहे कार्य स्थल पर पहले बाइक से ठोकर मारी एवं इसके बाद ट्रैक्टर चालक सोनू कामत से उलझ कर उसके साथ मारपीट की.
संवेदक ने थाना प्रभारी से नामजद बनाये गये युवकों पर ठोस कार्रवाई की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. ताकि फिर से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. मामले के बाबत रतनपुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि संवेदक के आवेदन पर कांड संख्या 12/ 18 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई