25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलवी व पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रूका

पिपरा (सुपौल) : बाल विवाह को समाज का अभिशाप माना गया है. साथ ही सरकार की ओर से बाल विवाह उन्मूलन को लेकर सख्त तरीके से पहल की जा रही है. वहीं समाज के कुछ लोगों की ओर से निरंतर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. सोमवार की रात्रि कुछ इस तरीके का […]

पिपरा (सुपौल) : बाल विवाह को समाज का अभिशाप माना गया है. साथ ही सरकार की ओर से बाल विवाह उन्मूलन को लेकर सख्त तरीके से पहल की जा रही है. वहीं समाज के कुछ लोगों की ओर से निरंतर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. सोमवार की रात्रि कुछ इस तरीके का मामला थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत में देखने को मिला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निर्मली पंचायत के वार्ड नंबर चार में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जहां दो सगी बहनों की शादी हो रही थी. इसमें एक लड़की की उम्र महज 15 वर्ष की थी. नाबालिग बच्ची की शादी की खबर कानोंकान फैलते ही ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जहां मौके पर लड़की

पीएलवी व पुलिस…
के माता-पिता द्वारा पंडाल को तोड़फोड़ कर विरोध कर रहे ग्रामीणों को धमकी भी दी गयी. इसके उपरांत ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीएलवी हेमलता पांडेय को दी. पीएलवी हेमलता पांडेय ने फौरन इसकी सूचना पिपरा पुलिस को देते हुए समारोह स्थल पर पहुंची, जहां पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रोका गया. मालूम हो कि दिसंबर माह से अब तक इस पंचायत में बाल विवाह की यह चौथी घटनाएं है, जिसे रोकने में सफलता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें