प्रतापगंज : थाना क्षेत्र के सुखानगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13 निवासी तारानन्द झा के घर अज्ञात चोरों ने चोरी कर छह लाख का जेवरात व नकद चुरा लिया. इस बाबत तारानन्द झा के पुत्र विनय कुमार झा ने थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि वे सहरसा में रहते हैं. उनके बडे भाई गुजरात के सूरत शहर में रहते हैं. साथ ही उनके माता व पिता घर पर रहते हैं. बताया कि अन्य दिनों की भांति उनकी मां और पिताजी खाना खाने के उपरांत अन्य कमरों को बंद कर अपने कमरे में सोने चले गये. सुबह जब उनके पिताजी कमरे से बाहर आये तो बगल वाले बंद कमरे को खुला देखा.
जहां उसमें रखे दो आलमारी को खुला पाया. साथ ही सारा सामान घर में बिखरा पडा था. कमरे की स्थिति को देख उनके होश ही उड गये. बताया कि गोदरेज में रखा सोने चांदी के सारे जेवरात व नकद राशि गायब है. विनय झा के अनुसार किलानुमा बंद घर में अज्ञात चोर पीछे की विल्डिंग से ऊपर चढ़कर घर में प्रवेश किया है. श्री झा ने चोरी गई सम्पति तकरीबन छह लाख की बताया है. श्री झा के घर में चोरी की घटना से गांव वाले भी अचंभित हैं. चोरी की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने सअनि सीवी झा को घटना स्थल पर भेजा. आवेदक ने थानाध्यक्ष से सामान रिकवरी तथा चोरों के गैंग के उद्भेदन करने की गुहार लगाई है.