29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में बाधक बन रहे दहेज प्रथा व बाल विवाह

राघोपुर : सामाजिक कुरीति भारतीय समाज, सभ्यता एवं संस्कृति पर बड़ा कलंक है. अशिक्षित समाज में बाल विवाह जैसी कुरीतियां तेजी से फैल रही है. इससे समाज का विकास भी प्रभावित हो रहा है. सामूहिक प्रयास से ही इन कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. दहेज बेटियों के अरमानों पर पानी फेर रही है. […]

राघोपुर : सामाजिक कुरीति भारतीय समाज, सभ्यता एवं संस्कृति पर बड़ा कलंक है. अशिक्षित समाज में बाल विवाह जैसी कुरीतियां तेजी से फैल रही है. इससे समाज का विकास भी प्रभावित हो रहा है.

सामूहिक प्रयास से ही इन कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. दहेज बेटियों के अरमानों पर पानी फेर रही है. ये बातें राघोपुर प्रखंड के कई सार्वजनिक स्थलों व विद्यालय पर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में बाबा बैद्यनाथ चौघारा सुपौल के द्वारा गुरुवार को आयोजित नुक्कड़ व प्रतिज्ञा सभा में लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कही. डॉ कुमार ने कहा कि एक तरफ पुरुष प्रधान समाज धन के लिए देवी लक्ष्मी, ज्ञान के लिए सरस्वती, शक्ति के लिए मां दुर्गा सहित अन्य देवी- देवताओं के स्वरुपों की आराधना करते हैं.
सभा में उपस्थित कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूकता संदेश देते हुए कहा कि वर्तमान समाज में दहेज विरोधी अभियान चलाने की जरूरत है. मौके पर बीबीसी के संस्थापक सचिव स्वाति साधना, सिकेंद्र यादव, सागर यादव, रामविलास यादव, नंदलाल, बलदेव रजक, देवनारायण पासवान, असेश्वर प्रसाद यादव, बिंदेश्वरी राम, रामनारायण यादव, बुधराम यादव, सिकंदर यादव, परशुराम यादव, राधा कुमारी, सहदेव यादव, जलेश्वर मंडल, प्रीतम कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें