राघोपुर : स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी व खुशहाल जीवन की आधारशिला है. सिक्किम देश का पहला राज्य है, जिसने खुले में शौच की प्रथा को खत्म करवा दिया है. आम जनता व जन प्रतिनिधियों की उत्सुकता व संकल्पित रहने के कारण बहुत जल्द राघोपुर पंचायत भी खुले में शौच मुक्त पंचायत बन जाएगा. सीएम के सात निश्चय योजना धरातल पर उतरने के साथ ही आने वाले दिनों में स्वच्छ, सुंदर और खुशहाल बिहार की सपना साकार होगी. उक्त बातें राघोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 04, 05, 06, 03 में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में बीबीसी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने कही.
डीएओ ने कहा कि आम आवाम के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए स्वच्छता आवश्यक है. आज से पंचायतवासी ना तो स्वयं ही खुले में शौच जायेंगे और ना ही किसी को खुले में शौच करने देंगे. डीएओ श्री झा ने कहा कि हमसब का एक ही नारा, साफ सुथरा हो पंचायत हमारा. उन्होंने लोगों से कहा कि मिल जुलकर छोड़ो चिंगारी स्वच्छ हो जाए दुनियां सारी. आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ राजन बालन ने कहा कि शौचालय निर्माण की जिम्मेवारी समाज के सभी वर्गों को लेना चाहिए. इसे आंदोलन के रूप में लेते हुए हर व्यक्ति को अपने वार्ड, पंचायत, प्रखंड और जिला को खुले में शौच मुक्त करने का तम्मना और जुनून हमेशा सवार रहना चाहिए. तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा.
बीबीसी के मुख्य संरक्षक डॉ अमन कुमार के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के समक्ष निर्मल ग्राम पंचायत और खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प दिलवाया गया. डॉ कुमार ने कहा कि जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य के बीच घनिष्ट संबंध रहा है. कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, अतिथि सत्कार, बुजुर्गों की सुविधा, महिलाओं के सम्मान, कार्य क्षमता में वृद्धि व जीवन स्तर में सुधार, गरीबी के कुचक्र से बचने और हर व्यक्ति के आत्म सम्मान के लिए शौचालय अति आवश्यक है. कहा कि स्वच्छता के सात आयामों को अपना कर ही पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत बनाया जा सकता है. कहा कि एक ग्राम मानव मल में दस लाख वायरस, एक लाख बैक्टीरिया, एक हजार परजीवी सिस्ट एवं सौ परजीवी अंडे पाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान नहीं बल्कि राष्ट्रीय आंदोलन है. जिसमें सभी लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण है. इसीलिए इसे दिल और दिमाग से जोड़कर जमीन पर सफल बनाने की आवश्यकता है. इस अवसर पर बीबीसी के सांस्क़ृतिक निदेशक रामविलास यादव, प्रशिक्षक नंदलाल, संतोष कुमार पप्पू, पिंटू कुमार पासवान, जयप्रकाश यादव, अशोक कुमार, सुनील कुमार पोद्दार, श्याम नंदन प्रसाद, मो तस्लीम, युवराज मंडल, ध्यानी यादव, उपेंद्र यादव, सुभाष कुमार सुमन, राजाराम यादव, प्रीतम कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.