दहशत. श्राद्ध कर्म में भाग लेने गये थे सेवानिवृत्त शिक्षक, चोरों ने घर को बनाया निशाना
Advertisement
नकदी सहित लाखों के सामान उड़ाये
दहशत. श्राद्ध कर्म में भाग लेने गये थे सेवानिवृत्त शिक्षक, चोरों ने घर को बनाया निशाना सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बरैल गांव स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम किशोर सिंह के घर रविवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की सामग्री उड़ा लिया. साथ ही शातिर चोरों ने श्री […]
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बरैल गांव स्थित सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम किशोर सिंह के घर रविवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की सामग्री उड़ा लिया. साथ ही शातिर चोरों ने श्री सिंह के आवासीय परिसर स्थित उनके भाई के घर के मुख्यद्वार का लगा कुंडी को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद सूना पड़ा घर में घुस कर कई घंटों तक चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं चोरी की घटना की जानकारी कानोंकान फैलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. साथ ही मौके से लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थल का जायजा लिया. वहीं इधर थाना क्षेत्र में निरंतर घटित हो रहे वारदात से जहां लोग आशंकित हैं.
क्या है मामला
सदर थाना क्षेत्र के बरैल गांव स्थित हुई चोरी की घटना तू उधर तो मैं इधर, तू डाल-डाल मैं पात-पात जैसी कहावत को चरितार्थ कर रहा है. चोरी की घटना में एक और बढ़ोतरी तब हुई जब सदर प्रखंड के बरैल गांव वार्ड नंबर 01 निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह शारदा विद्या मंदिर के संचालक श्याम किशोर सिंह अपने परिवार के साथ अपने संबंधियों के यहां श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिये शनिवार को बाहर गये हुए थे. वहीं अपनी अनुपस्थिति में घर में एक ग्रामीण सिंहेश्वर राम जो पहले से भी उनकी घर की रखवाली करता था,
उन्हें अपने अनुपस्थिति में घर में सोने के लिये कह गये थे. जिस दौरान रविवार की रात गृह स्वामी श्री सिंह के घर चोरों ने ग्रिल व रूम का भी कुंडी तोड़कर घर में घुस गये. घर में रखे गोदरेज व बक्सा को तोड़कर सोने का चार बिस्कुट, चेन, कंगन, अंगूठी एवं बैग में रखे लगभग एक लाख रुपये नकद उड़ा लिया. गृहस्वामी श्री सिंह ने कहा कि स्कूल संचालित रहने के कारण शिक्षकों को मासिक वेतन के देने के लिये उन्होंने नकद रुपये घर में रखा था. एकाएक शनिवार को गांव से बाहर निमंत्रण में चले जाने के कारण पैसा घर में
ही था.
पुलिस ने की पूछताछ
श्याम किशोर सिंह ने बताया कि- गांव से निकलने से पहले गेट की चाबी सिंहेश्वर राम को देकर घर में सोने के लिये कहा गया था. लेकिन सिंहेश्वर राम ने लापरवाही बरतने का कार्य किया. साथ ही उन्होंने घर में नहीं सोने की जानकारी भी नहीं दी. चोरी की घटना की सूचना गृहस्वामी द्वारा सदर थाना व डीएसपी को दी गयी. जिसके बाद डीएसपी विद्यासागर एवं परसरमा शिविर प्रभारी केडी साह ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. डीएसपी ने गृहस्वामी से जानकारी मिलने के बाद सिंहेश्वर राम से श्री सिंह के अनुपस्थिति में घर में नहीं सोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उनकी पुत्री की तबीयत बिगड़ने के कारण उसी में उलझा रहा और घर में नहीं सोने की सूचना भी श्री सिंह को नहीं दे पाया. पुलिस को उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार की सुबह स्कूल खोलने से पहले वाहन चालकों को चाभी देने के लिये जब उक्त घर पर आया तो देखा कि ग्रील व कमरे की कुंडी टूटी हुई थी और कमरे के अंदर रखा आलमारी आदि खुला हुआ था. जिसके बाद गृहस्वामी श्री सिंह व अन्य लोगों को उक्त घटना की जानकार दी. डीएसपी ने कहा कि चोरों को पकड़ने के लिये पुलिस तत्पर है. उम्मीद है कि इस घटना की भी पूरी तरह से अनुसंधान कर दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इधर, ग्रामीण क्षेत्रों में बारी-बारी से विभिन्न गांवों में लगातार चोरी की घटना को लेकर लोगों में भय सा माहौल व्याप्त हो गया है तथा घर के लोग जरूरी काम के लिये भी घर से बाहर जाने से कतराते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement