29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी कर्मी से Rs 1.10 लाख की लूट दक्षिणी रिंग बांध के पास की घटना

निर्मली (सुपौल) : नगर के दक्षिणी रिंग बांध के पास स्थित कैलाश गैस एजेंसी के कर्मी से बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख दस हजार रुपये लूट लिया. घटना शुक्रवार की देर शाम की है जब एजेंसी कर्मी नगर स्थित मुख्य एजेंसी कार्यालय में रुपये जमा करने जा […]

निर्मली (सुपौल) : नगर के दक्षिणी रिंग बांध के पास स्थित कैलाश गैस एजेंसी के कर्मी से बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख दस हजार रुपये लूट लिया. घटना शुक्रवार की देर शाम की है जब एजेंसी कर्मी नगर स्थित मुख्य एजेंसी कार्यालय में रुपये जमा करने जा रहे थे.

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि जैसे ही कर्मी रुपये लेकर बाजार की दिशा जाने के लिए बांध सह सड़क पर चढ़ा कि पूर्व से घात लगाये नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कर्मी से रुपये छीन लिया. घटना के तुरंत बाद इस मामले की सूचना तत्काल ही निर्मली थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन प्रारंभ करते हुए पूरे रिंग बांध की नाकेबंदी कर दी. इधर घटना के बाबत थाना पुलिस द्वारा निरंतर छापेमारी का काम किया जा रहा है. घटना के बाबत कैलाश गैस

गैस एजेंसी कर्मी…

एजेंसी के कर्मी संजीव कुमार व जितेंद्र कुमार ने निर्मली थाना को दिये आवेदन में बताया है कि वे शुक्रवार की शाम एक लाख 10 हजार रुपये लेकर बाजार स्थित मेन ब्रांच जा रहे थे. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये नकाबपोश अपराधियों ने उनकी वाहन को रोक हथियार का भय दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गया. पीड़ित के आवेदन के आलोक में थाना पुलिस द्वारा कांड संख्या 121/17 दर्ज कर लिया गया. घटना के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही मामले के उद्भेदन को लेकर थाना पुलिस नाकाबंदी कर निरंतर छापेमारी कर रही है. बताया कि जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर लिया जायेगा.

कर्मी संजीव रुपये जमा करने जा रहे थे मुख्य कार्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें