18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

113 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

राघोपुर : थाना पुलिस ने गुरुवार को संध्या गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के समीप बस स्टैंड से शराब बेचते कारोबारी सहित 70 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर जदिया पुलिस ने शुक्रवार को मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर 11 में […]

राघोपुर : थाना पुलिस ने गुरुवार को संध्या गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के समीप बस स्टैंड से शराब बेचते कारोबारी सहित 70 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर जदिया पुलिस ने शुक्रवार को मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर 11 में छापेमारी कर 43 बोतल बंगाल निर्मित विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

मामले के बाबत थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि राघोपुर रेलवे गुमटी के समीप बस स्टैंड में शराब कारोबारी शराब बेचने का कार्य कर रहा है. बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी छिपने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की तत्परता दिखाते उक्त कारोबारी को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना ले आया. बताया कि उक्त कारोबारी जूट की बोरी में शराब रखा था. साथ ही ग्राहकों को चोरी छिपे शराब उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा था.

बताया कि कारोबारी की पहचान पिपराही निवासी महाबीर भगत के पुत्र धीरज कुमार उर्फ झब्बू के रूप में किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी द्वारा शराब बेचने का कार्य गत छह माह से किया जा रहा था. बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी के ऊपर थाना कांड संख्या 235/17 दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कारोबारी को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें