किसनपुर : एनएच 327 ई सुहागपुर व चौहट्टा के बीच एक तेज रफ्तार बाइक ने गुरुवार की देर संध्या एक युवक को ठोकर मारकर फरार हो गया. घटना के उपरांत आस पड़ोस के लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को उपचार हेतु सदर अस्पताल के लिए निकल पड़े. लेकिन घायल युवक की मौत रास्ते में हो गयी. मामले से लोगों ने थाना पुलिस को अवगत कराया. जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया गया.
मृत युवक नरही गांव का 25 वर्षीय युवक विकास झा बताया जा रहा है. मृतक की मां गीता देवी ने थाना को आवेदन देकर कांड संख्या 330/17 दर्ज कराते चौहट्टा के मुखिया पुत्र को नामजद बनाते हुए कार्रवाई किये जाने का आग्रह किया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस फरार मुखिया पुत्र की खोज में पुलिस जुटी हुई है. वहीं मुखिया इंद्र साह ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.