सिमरी : बुधवार रात प्रसव के लिए सलखुआ पीएचसी जाने के क्रम में एक गर्भवती महिला की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं साथ में जा रही दूसरी महिला जख्मी हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर को लेकर चालक फरार हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार रात नौ बजे के करीब कोपरिया पंचायत के माठा गांव के विजेंद्र शर्मा की पुत्री त्रिफुला देवी (24) अपने मायके माठा से एक महिला विरोधा देवी के साथ प्रसव के लिए सलखुआ अस्पताल जा रही थी.
इसी दौरान माठा चौक के पास सलखुआ की ओर से जा रही तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों महिला जख्मी हो गयी. परिजन दोनों जख्मी महिला को सलखुआ पीएचसी ले गये. जहां इलाज के क्रम गर्भवती महिला त्रिफुला की मौत हो गयी. सलखुआ पुलिस ने मृतका की मां मीरा देवी के बयान पर ट्रैक्टर मालिक चंदन यादव एवं फरार चालक व ट्रैक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया.