Advertisement
चौराहे पर जमा कूड़ा खोल रहा नगर प्रशासन का पोल
सुपौल : इन दिनों स्वच्छता व साफ- सफाई को लेकर सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया गया है. ऐसी योजनाओं के तहत भारी भरकम राशि भी खपाया जा रहा है. इस योजना की सफलता को लेकर जहां जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं सरकारी मुलाजिमों से लेकर स्वायतशासी संगठनों द्वारा इस […]
सुपौल : इन दिनों स्वच्छता व साफ- सफाई को लेकर सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया गया है. ऐसी योजनाओं के तहत भारी भरकम राशि भी खपाया जा रहा है. इस योजना की सफलता को लेकर जहां जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं सरकारी मुलाजिमों से लेकर स्वायतशासी संगठनों द्वारा इस दिशा में बेहतर प्रयास किये जाने की बात कही जा रही है.
यहां तक कि दफ्तर के कागजों पर शहर के शत प्रतिशत कूड़े के निस्तारण होना अंकित किया जा रहा है, लेकिन जिला मुख्यालय की सरजमीं पर कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है. रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक चौराहा महावीर चौक के समीप यत्र-तत्र बिखरा कूड़ा करकट जहां नगर प्रशासन का पोल खोल रहा था. वहीं स्वच्छता जैसी महत्वाकांक्षी योजना पर नगर प्रशासन किस प्रकार अमल कर रही है, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
बोले नगरवासी
नगर परिषद क्षेत्र के मनोज कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार, विजय राउत सहित अन्य ने बताया कि प्रशासन की खुली छूट पर छठ पर्व के दौरान महावीर चौक पर व्यवसायियों द्वारा पूजन सामग्री सजाया गया था.
जहां पूजन सामग्री बेचने वाले फुटकर दुकानदारों द्वारा सामग्री बेचे जाने के उपरांत कचरे को चौराहे के समीप ही छोड़ दिया गया. वहीं नगर प्रशासन ससमय कूड़ा उठाने में शिथिलता बरत रही है. जिस कारण सुसज्जित चौराहा इन दिनों कूड़ा करकट की जद में है. लोगों ने यह भी बताया कि नप के कई वार्डों से नियमित कूड़ा का निस्तारण नहीं किया जाता है. जिस कारण लोगों को सड़ांध का भी सामना करना पड़ता है. लोगों ने नगर प्रशासन से मांग किया है कि कूड़े के निस्तारण में सतर्कता बरते. ताकि सरकार द्वारा संचालित अभियान अपनी मुकाम हासिल कर सके. इधर, जिम्मेदार का कहना है कि जल्द ही कूड़ा का निस्तारण करवा लिया जायेगा.
नहीं कराया जा रहा कूड़े का निस्तारण
गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय के सभी वार्डों की साफ- सफाई का जिम्मा नगर प्रशासन की रही है. लेकिन नगर प्रशासन प्रबंधन की उदासीनता के कारण नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों से दैनिकी कूड़े का निस्तारण नहीं कराया जा रहा है. हालांकि नगर प्रशासन द्वारा कई वार्डों में जगह – जगह कूड़ा पेटी लगाया गया है. बावजूद इसके ससमय कूड़ा पेटी से नहीं हटाये जाने के कारण कूड़ा सड़क व आस पास के क्षेत्रों में फैल जाता है. जिससे बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. आखिरकार नगर प्रशासन के कुप्रबंधन का खामियाजा आमलोगों को ही उठाना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement