सुपौल : सोमवार की रात सदर पुलिस की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के रामदत्तपट्टी पंचायत के रामपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर राधेश्याम यादव के घर छापेमारी की गयी. छापेमारी में एक अर्धनिर्मित घर से दो देशी कट्टा व एक गोली बरामद की गयी. इस आरोप में गृहस्वामी राधेश्याम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
लेकिन मंगलवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका से मिल कर श्री यादव को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया और जांच की मांग की गयी. एसपी श्री पोरिका ने एसडीपीओ अशोक कुमार को जांच का आदेश दिया. एसडीपीओ श्री कुमार ने स्थलीय जांच कर पाया कि राधेश्याम का कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं रहा है और पुलिस को सूचना देनेवाले ने ही फंसाने के उद्देश्य से उसके खुले घर में देशी कट्टा डाल दिया. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि निर्दोष व्यक्ति को मुक्त कर दिया गया है और आगे जांच-पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है कि भूमि विवाद की वजह से गांव में हाल ही में गोलीबारी की घटना हो चुकी है और गांव के लोग दो गुटों में बंटे हुये हैं.