21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कारोबारी का शव पोखर में मिला

राघोपुर : थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार वार्ड नंबर आठ स्थित छठ पोखर में शनिवार की सुबह एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. लोगों ने शव की पहचान स्थानीय वार्ड नंबर 10 निवासी टेकनारायण दास के पुत्र मृत्युंजय दास के रूप में की. शव मिलने की सूचना पर देखते ही देखते पोखर […]

राघोपुर : थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार वार्ड नंबर आठ स्थित छठ पोखर में शनिवार की सुबह एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. लोगों ने शव की पहचान स्थानीय वार्ड नंबर 10 निवासी टेकनारायण दास के पुत्र मृत्युंजय दास के रूप में की.
शव मिलने की सूचना पर देखते ही देखते पोखर पर लोगों की भीड़ लग गयी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी. राघोपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. इस बाबत मृतक की पत्नी क्रांति देवी ने राघोपुर थाना में आवेदन दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है.
थाने में दर्ज आवेदन के अनुसार मृतक मृत्युंजय दास शनिवार की रात्रि अपने घर से निकलकर शौच के लिये घर के बगल स्थित पोखर पर गया था. जो काफी देर तक नहीं लौटा. तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन करने पर नहीं मिलने पर रविवार की सुबह स्थानीय गोताखोर के मदद से पोखर में खोजबीन किये जाने पर काफी देर बाद पोखर से उक्त युवक को मृत अवस्था में निकाला गया. मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक शराब का कारोबारी था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शनिवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मृतक के घर छापेमारी की थी.
जहां, मृत्युंजय पुलिस को चकमा देकर घर से भागा और पुलिस से बचने के लिये कुछ ही दूरी पर स्थित छठ पोखर में छलांग लगा दी. वहीं पुलिस भाग रहे युवक का पीछा कर तालाब को चारों तरफ से घेर लिया और घंटों तालाब पर जमे रहे.
पुलिस के डर से तालाब में कूद गया था
कहा गया कि पुलिस के डर से उसने शनिवार को तालाब में छिपने के ख्याल से छलांग लगायी थी. यह बता दें कि शराब के धंधे में मृतक पूर्व में दो बार जेल जा चुका है. हालांकि पुलिस की दलील है कि घटना की सूचना उसे रविवार की सुबह में मिली है. फिलहाल राघोपुर पुलिस शव को पोखर से निकाल कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि पुलिस ने वाकई मृत्युंजय को डूबने के लिये छोड़ दिया या फिर मामला कुछ और है. इस बाबत थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी बताया कि घटना की सूचना हमें सुबह प्राप्त हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. परिजन के दर्ज आवेदन के आधार पर थाना कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें