18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत, बालक घायल

दुखद. घर में पंखा ठीक करते समय लगा करंट घर का पंखा ठीक करते समय गुरुवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक 10 वर्षीय बालक बाल-बाल बच गया, जो मामूली रूप से जख्मी है. छातापुर : थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत वार्ड नंबर आठ में गुरुवार […]

दुखद. घर में पंखा ठीक करते समय लगा करंट

घर का पंखा ठीक करते समय गुरुवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक 10 वर्षीय बालक बाल-बाल बच गया, जो मामूली रूप से जख्मी है.
छातापुर : थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत वार्ड नंबर आठ में गुरुवार को करंट की चपेट में आने 22 वर्षीय अनमोल कुमार की मौत हो गयी. जबकि एक 10 वर्षीय बालक बाल-बाल बच गया, जो मामूली रूप से जख्मी है. घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा कटहरा पहुंचे और पुलिस के पहल पर एंबुलेंस को घटना स्थल पर भेजा गया. जहां से दोनों को पीएचसी छातापुर लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ श्रवण कुमार यादव ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी बालक खतरे से बाहर बताया गया. मृत युवक अररिया जिले के नरपतगंज थानाक्षेत्र स्थित कौशकापुर झरकाहा का रहने वाला था.
जो बीते मंगलवार को अपने भाई के ससुराल कटहरा वार्ड नंबर आठ निवासी विनोद सिंह के घर आया था. वार्ड सदस्य दिनेश सिंह ने बताया कि गुरुवार के करीब 11 बजे घर में पंखा ठीक कर रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर झटके के साथ जमीन पर गिर गया. जिसके चपेट में आकर समीप खड़े 10 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पिता सुबोध सिंह भी जख्मी हुआ है. बताया कि मृतक के पिता नंदलाल सिंह सहित उसके परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना करते शव को लेकर अपने घर चले गये. इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया. आवश्यक कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. वहीं सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सरकारी या विद्युत विभाग से मुआवजा दिलाना संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें