चैनसिंहपट्टी व सिसौनी बीच हुआ हादसा
Advertisement
ऑटो की टक्कर में कई घायल, दो को किया रेफर
चैनसिंहपट्टी व सिसौनी बीच हुआ हादसा सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी-सिसौनी बीच मंगलवार को दो ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो पर सवार कई व्यक्ति घायल हो गये. वहीं मौके से चालक भागने में सफल रहा. घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया […]
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के चैनसिंहपट्टी-सिसौनी बीच मंगलवार को दो ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो पर सवार कई व्यक्ति घायल हो गये. वहीं मौके से चालक भागने में सफल रहा. घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर ऑटो को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार किसनपुर की ओर से आ रहा ऑटो संख्या बीआर 38इ 5479 व सुपौल से किसनपुर जा रही ऑटो संख्या बीआर38 पी 0646 में आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
इस घटना में किसनपुर थाना क्षेत्र के करहैया निवासी मो खुर्शीद व मो इदरीस को गंभीर चोट आयी है. सदर अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे दोनाें की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. कई जख्मियों ने बताया कि चालक के द्वारा अनियंत्रित तरीके से ऑटो चलाये जाने के कारण घटना हुई. इधर मौके पर पहुंचे एसआइ हरेंद्र सिंह ने घटना स्थल से दोनों क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाना लाया. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement