सुपौल : महिला थाना कांड संख्या 148/17 के नामजद अभियुक्त लक्ष्मण सादा को गुप्त सूचना के आधार पर हरदी गांव से गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र के चौघारा गांव में 21 सितंबर को एक नाबालिग को घर से जबरन उठाकर एक खेत में रात भर सामूहिक दुष्कर्म करता रहा. जिसके बाद पीड़िता ने 23 सितंबर को महिला थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद महिला थाना तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर धर-पकड़ शुरू कर दी गयी थी.
जिसमें लक्ष्मण सादा, संतोष कुमार व बीरवल सुतिहार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. महिला थाना प्रभारी प्रेमलता भूपा श्री ने बताया कि सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर हरदी गांव से उनके रिश्तेदार के यहां से लक्ष्मण सादा को गिरफ्तार किया गया. वहीं थाना कांड संख्या 92/16 के नामजद अभियुक्त रामदत्तपट्टी निवासी रवि राज उर्फ राजा को भी गिरफ्तार किया गया. बताया कि दोनों मामले में नाबालिग से दुर्ष्कम करने का आरोप है. दोनों नामजद अभियुक्त को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.