Advertisement
पूजा से पहले नंगे व लटके तारों को विभाग करे ठीक
सुपौल : डीएम बैद्यनाथ यादव ने दुर्गा पूजा पर जिला अंतर्गत सभी दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्यों एवं आम जनता से सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की है. साथ ही समस्या के निदान को ले डीएम ने कंट्रोल रूम खोला है. जिला कंट्रोल रूम के लिए दूरभाष संख्या 06473- 224477 […]
सुपौल : डीएम बैद्यनाथ यादव ने दुर्गा पूजा पर जिला अंतर्गत सभी दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्यों एवं आम जनता से सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की है. साथ ही समस्या के निदान को ले डीएम ने कंट्रोल रूम खोला है.
जिला कंट्रोल रूम के लिए दूरभाष संख्या 06473- 224477 जारी की गयी है. उन्होंने पूजा समिति से पूजा पंडाल में बिजली के नंगे एवं कवर तारों को लेकर पूरी सुरक्षा बरतने की अपील की. उन्होंने बिजली के एलटी एवं एचटी नंगे तार लूज अथवा नीचे रहने पर स्थानीय बिजली मिस्त्री, कनीय विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता व कार्यपालक अभियंता को इसकी सूचना अविलंब देने की बात कही. पूजा पंडाल व मंदिर के लिए अस्थायी विद्युत कनेक्शन, शॉट-सर्किट अथवा आग लगने की स्थिति में इसके रोक-थाम के लिए बालू एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था पूजा स्थल के पास करने, बिजली संबंधित किसी भी समस्या के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सूचना देने की बात कही. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इसकी सूचना अविलंब जिला कंट्रोल रूम को दें.
समस्या होने पर यहां करें कॉल
मदन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता सदर अनुमंडल- 7763815245, 7004931590
मो रिजवान अहमद, सहायक विद्युत अभियंता, त्रिवेणीगंज- 7763815246, 9430775788
राहुल कुमार, सहायक विद्युत अभियंता, वीरपुर- 7763815247, 7870074387
मो वासीफ फरीदी, सहायक विद्युत अभियंता, निर्मली- 7763815248, 9128703232
सिकंदर कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, सुपौल शहरी- 7763814877, 7004334501
पप्पु कुमार पुष्पम, कनीय विद्युत अभियंता, सुपौल ग्रामीण- 7763814878, 8340206422
सुनील कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, किसनपुर- 7763818409, 7903582094
पंकज कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, त्रिवेणीगंज- 7763814880, 9661855674
माखन पासवान, कनीय विद्युत अभियंता, पिपरा- 7763814879, 9931057508
जावेद असरफ, कनीय विद्युत अभियंता, वीरपुर- 7763814881, 9708064500
अनुज कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, राघोपुर- 7763814882, 9801092226
अभिषेक कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, छातापुर- 7763818898, 8298851155
सनोज कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, प्रतापगंज- 7763818411, 8210236264
बबलू राउत, कनीय विद्युत अभियंता, सरायगढ़- 7763818410, 7004807610
राम रतन कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, निर्मली- 7763814994, 7050038082
धनंजय कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, मरौना- 7763818895, 7631958868
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement