सहरसा : शहर के मत्स्यगंधा के पास ओशो आश्रम में बुधवार की सुबह एक तथाकथित चोर की पिटाई कर दी गयी. हकपाड़ा निवासी मो इदरिस का पुत्र मो अकबर साढ़े चार बजे सुबह शौच करने निकला और आश्रम जा पहुंचा. इसपर आश्रम के लोगों ने उसे चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी.
साथ ही लोहे के रॉड को गरम कर शरीर पर दाग दिया. इससे युवक के शरीर पर कई जख्म उभर आये. इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने हिरासत में ले लिया. परिजनों ने बताया कि अकबर मंदबुद्धि है. उनका कहना है कि अगर अकबर को चोर भी समझा गया तो पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर देना चाहिए था, न कि बेरहमी से पिटाई करना चाहिए.
दोनों पक्षों ने दिया आवेदन
चोर को थाना लाने के बाद आश्रम के योग शिक्षक प्रेम समर्पण ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चोरी की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाया. इसी बीच आरोपी युवक के सगे-संबंधी भी थाना पहुंचे, जहां परिजनों ने युवक के मंदबुद्धि होने की बात कही. दोनों पक्षों ने आपस में सुलह होने की बात कह थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आगे की कार्रवाई नहीं करने की बात कही.
योग शिक्षक को घेरा : आश्रम के लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाये गये आरोपी युवक को देखते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजन आश्रम के लोगों पर गरम लोहे से दागने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों ने योग शिक्षक को घेर लिया. हंगामा की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे, शाहिद खान, कमलेश सिंह, अरुण कुमार सहित पुलिस बल वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बूझाकर शांत कराया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा पहले सुलह नामा का आवेदन दिया गया था, लेकिन परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.