11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा की मनमानी कीमत वसूल रहे थे दुकानदार, गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज : रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज के चिकित्सक द्वारा अस्पताल में दवा उपलब्ध रहने के बावजूद मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के मामले में एसडीओ ने त्रिवेणीगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है. एसडीओ विनय कुमार सिंह ने कार्यालय के पत्रांक 289 के द्वारा डीएम को प्रेषित पत्र में बताया है कि शनिवार को जदिया […]

त्रिवेणीगंज : रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज के चिकित्सक द्वारा अस्पताल में दवा उपलब्ध रहने के बावजूद मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के मामले में एसडीओ ने त्रिवेणीगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है.
एसडीओ विनय कुमार सिंह ने कार्यालय के पत्रांक 289 के द्वारा डीएम को प्रेषित पत्र में बताया है कि शनिवार को जदिया थाना प्रभारी द्वारा फोन पर सूचना दी गयी कि गुड़िया गांव के एक मरीज ने जहर खा लिया है. जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिये रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है. चूंकि मरीज की हालत दयनीय था. लिहाजा रेफरल अस्पताल के चिकित्सक द्वारा अस्पताल में दवा उपलब्ध रहने के बावजूद मरीज के साथ आये परिजन को रेफरल अस्पताल के बगल में पेट्रोल पंप के सामने डॉ आरपी रमण के मकान में स्थित दवा दुकान से दवा खरीदने को कहा.
चिकित्सक द्वारा लिखे गये दवा रेड पाम इंजेक्सन जिसका मूल्य 190 रुपये है, उक्त दवा दुकानदार द्वारा 02 हजार रुपये में दवा बेची गयी. इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने दवा दुकान पर पहुंच कर इसकी पड़ताल की. इस दौरान दुकानदार द्वारा मरीज के साथ आये व्यक्ति को 02 हजार रुपये में उक्त दवा बेचने की बात भी स्वीकारी. लिहाजा दुकानदार को गिरफ्तार कर त्रिवेणीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. इधर, चिकित्सक के नुस्खे की पड़ताल की गयी तो पाया गया कि कुल पांच दवाईयों में से अस्पताल में उपलब्ध थी.
बावजूद इसके मरीज के साथ आए व्यक्ति को बाहर से दवा खरीदने के लिये कहा गया. इस संबंध में दवा लिखने वाले चिकित्सक से पूछने पर बताया गया कि चिकित्सा प्रभारी द्वारा दवा उपलब्ध नहीं कराया जाता है. चिकित्सा प्रभारी द्वारा इस बात से साफ इन्कार कर दिया गया. हैल्थ मैनेरज, एएनएम तथा एक अन्य एएनएम ने कहा कि दवा सिर्फ इमरजेंसी मरीजों को दिया जाता है.
इससे स्पष्ट है कि रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को इलाज हेतु दवा उपलब्ध नहीं कराया जाता है तथा दवा विक्रेताओं से मिलीभगत कर मरीजों को शोषण किया जाता है. हालांकि उक्त मामले में एसडीओ ने रेफरल अस्पताल की जांच अपरसमहर्ता स्तर के पदाधिकारी तथा सिविल सर्जन की अध्यक्षता में वरीय चिकित्सकों की टीम गठित कर दवा विक्रेता की जांच ड्रग इंस्पेक्टर से कराने की मांग डीएम से की. हालांकि एसडीओ द्वारा लिखित रिपोर्ट पर त्रिवेणीगंज थाना में कांड संख्या 284/17 दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें