Advertisement
गवाहों पर जानलेवा हमला मामले में तीन गिरफ्तार
छातापुर : हत्याकांड के गवाहों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हमलावरों पर इसी मामले से जुड़े पूर्व में भी हत्या, जानलेवा हमला करने व अपहरण के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. सभी मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका […]
छातापुर : हत्याकांड के गवाहों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हमलावरों पर इसी मामले से जुड़े पूर्व में भी हत्या, जानलेवा हमला करने व अपहरण के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. सभी मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है.
हत्या व अपहरण के एक मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 156/16 के सभी आठों अभियुक्त जमानत पर बाहर है. इधर हिरासत से बाहर निकले सभी अभियुक्तों ने कोर्ट में गवाही नहीं देने तथा केस उठाने की धमकी देना शुरू कर दिया. केस नहीं उठाने पर मृतक किशोर मजहरूल की तरह अन्य सभी भाइयों को भी मौत के घाट उतारने की धमकी लगातार दे रहा था. इसी क्रम में हत्यारोपियों ने शनिवार को दरवाजे पर स्नान कर रहे दोनों गवाहों पर जानलेवा हमला कर इस घटना को अंजाम दिया.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि गवाहों पर हत्यारोपियों द्वारा जानलेवा हमले के मामले में तीनों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों पर पूर्व से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. उक्त घटना को लेकर भी अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय में मजबूती से पक्ष रखा जायेगा, ताकि सभी अभियुक्तों को सख्त सजा दिलाई जा सके.
जिंदगी के लिए दुआ कर रहे जख्मी के परिजन : जानकारी के अनुसार जानलेवा हमले में घायल 30 वर्षीय बदरूद्दीन एवं 28 वर्षीय अबरार आलम पूर्णिया सदर अस्पताल में जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं. जहां दोनों की गहन चिकित्सा चल रही है. वहीं साथ गये परिजन बार बार अल्लाह की दुहाई देकर जख्मियों की जिंदगी की भीख मांग रहे हैं.
शनिवार की दोपहर हुए हमले में बुरी तरह घायल होने के बाद खून से लथपथ दोनों जख्मियों को पीएचसी छातापुर लाया था. जहां प्राथमिक उपचार कर रहे डॉ शंकर कुमार ने जख्मियों की स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे रेफर कर दिया. परिजनों के चीख पुकार के बीच शनिवार संध्या पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया. मालूम हो कि बीते एक जून 2016 को 11 वर्षीय मजहरूल को अपहरण के बाद मौत के घाट उतार दिया गया था. जिसे न्याय दिलाने के लिए मृतक के भाई व परिजन कोर्ट के शरण में हैं.
बोले थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि मामले में मो इशहाक उर्फ मुन्ना, मो इकबाल व मो मंसूर को गिरफ्तार किया गया है.
शेष अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अपहरण के बाद हत्या मामले में दर्ज कांड संख्या 156 में जमानत रद्द करने के लिए न्यायालय से अनुरोध किया गया है. बताया कि पीड़ित परिजनों को न्याय मिले इसके लिए पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement