36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुक्मिणी की आत्महत्या में हत्या की बू, पति फरार

सुपौल : हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने वाले बेरहम पति फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है. बता दें कि बुधवार की रात सदर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव में रुक्मिणी देवी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था. ये आरोप मृतका के पिता आनंदी चौधरी ने थाने में आवेदन […]

सुपौल : हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने वाले बेरहम पति फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है. बता दें कि बुधवार की रात सदर थाना क्षेत्र के परसरमा गांव में रुक्मिणी देवी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था. ये आरोप मृतका के पिता आनंदी चौधरी ने थाने में आवेदन देकर लगाया है. मामले में खास बात यह है कि देर शाम तक शव की पहचान तक नहीं हो पायी थी, या यूं कहे की मृतिका के ससुराल वाले शव को देखकर जानकर भी अनजान बने हुए थे.

सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम के वक्त मृतिका के पिता ने आकर शव की शिनाख्त की और मामले को उजागर किया. इधर पोस्टमार्टम के बाद ससुराल वालों ने शव लेने से भी इंकार कर दिया. लिहाजा मौके पर मौजूद मृतका के पिता ने शव लेकर राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव चले गये. जहां अंतिम संस्कार किया गया. बताया गया कि घटना के बाद मृतका का पति फरार है. जबकि इस मामले में मृतका के पिता द्वारा दिये गये आवेदन में सास-ससुर व पति को नामजद किया गया है.

परिजनों ने बताया कि जिस रात रुक्मिणी की मौत हुई थी, उस रात रुक्मिणी ने अपने परिजनों से घंटों बात की और कहा था कि उसकी जान खतरे में है. लेकिन परिजनों ने पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद की बात को खास तब्बजो नहीं दिया. इस बीच रुक्मिणी के शव मिलने की खबर ने परिजनों को हिला कर रख दिया. घटना से मर्माहत मृतका के पिता आनंदी चौधरी ने दोषियों को शख्त सजा देने की गुहार लगायी है. मालूम हो कि गुरुवार की सुबह परसरमा निवासी रौशन कुमार चौधरी की 26 वर्षीया पत्नी रुक्मिणी देवी का कुएं से शव मिलने के बाद अचानक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. परसरमा गांव स्थित दुर्गा स्थान के परिसर स्थित कुएं से लाश मिलने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली, लोगों की घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी. विवाहिता की संदिग्ध हालात में शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है. इधर कोई आत्महत्या बता रहा है तो कोई हत्या मान रहे हैं. बता दें कि तीन साल पहले रुक्मिणी की शादी बड़े ही धूमधाम से परसरमा निवासी रौशन कुमार चौधरी से हुई थी. थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की तलाश की जा रही है. हत्या है या आत्महत्या ये तो पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेगा. फिलहाल पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है.
गुरुवार की सुबह कुएं से बरामद हुआ था शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें